'मतदान डेटा जारी करने में देरी क्यों?', मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I गठबंधन के नेताओं को लिखा पत्र
देश के चुनाय आयोग ( Lok Sabha Election 2024 ) के लापरवाह रवैये के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I गठबंधन के सहयोगी नेताओं को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में खरगे ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र और संविधान की संस्कृति की रक्षा करना है। दरअसल कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान डेटा जारी करने में देरी पर सवाल उठाए हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: देश के चुनाय आयोग के लापरवाह रवैये के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I गठबंधन के सहयोगी नेताओं को एक पत्र लिखा है। इसमें खरगे ने चुनाव आयोग (EC) द्वारा जारी मतदान आंकड़ों में कथित विसंगतियों पर सवाल उठाया है।
पत्र में क्या है लिखा?
अपने पत्र में, खरगे ने I.N.D.I गठबंधन के नेताओं से ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 'हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र और संविधान की संस्कृति की रक्षा करना है।आइए हम भारत के चुनाव आयोग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करें और इसे जवाबदेह बनाएं। भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन के रूप में, लोकतंत्र की रक्षा करना और ECI की स्वतंत्र कार्यप्रणाली की रक्षा करना हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए। इन सभी के बीच सवाल है कि आखिर अंतिम मतदाता मतदान के आंकड़े जारी करने में अत्यधिक देरी क्यों हुई?' दरअसल, कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान डेटा जारी करने में देरी पर सवाल उठाए हैं।
My letter to the leaders of INDIA parties, regarding the discrepancies in the voting data released by Election Commission of India and non-publishing of registered voters.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 7, 2024
Sharing the text of the same -
2024 Lok Sabha elections is the fight to save Democracy and the… pic.twitter.com/cwIokvYlIo
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
खरगे ने आगे कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और भाजपा पहले दो चरणों में मतदान के रुझान और उनकी घटती चुनावी किस्मत से कैसे घबराए और निराश हैं। पूरा देश जानता है कि सत्ता के नशे में चूर एक निरंकुश शासन कुर्सी पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
खरगे ने उठाई आवाज
खरगे ने कहा कि 'मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमें सामूहिक रूप से, एकजुट होकर और स्पष्ट रूप से ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र और संविधान की संस्कृति की रक्षा करना है।'खरगे ने x (पूर्व में ट्विटर) पर अपना पत्र साझा करते हुए कहा, 'भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदान आंकड़ों में विसंगतियों और पंजीकृत मतदाताओं के आंकड़े प्रकाशित न किए जाने के संबंध में भारतीय दलों के नेताओं को पत्र लिखा है।' बता दें कि संसदीय चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 'भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य...' संपत्ति के बंटवारे से लेकर आरक्षण तक, खरगोन में कांग्रेस पर बरसे PM मोदीयह भी पढ़ें: 'साथ लड़े तब भी हारे, अलग लड़े तब भी हारेंगे', पीएम मोदी ने किसके लिए कही ये बात?