Maharashtra Political Crisis : सियासी घमासान के बीच आदित्य ठाकरे का दावा, अगवा विधायक आना चाहते है वापस
Maharashtra Political Crisis News Updates: CM उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से भावुक अपील की है। सीएम ने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि आप आओ हम मिलकर चर्चा करेंगे। आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं।
नई दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम उद्धव ठाकरे इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत करेंगे। वहीं, इस बीच भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति अभी अस्थिर है। एमवीए सरकार अल्पमत में है। साथ ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22-24 जून तक राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी प्रस्तावों और परिपत्रों की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है।
शिवसेना नेता अनिल परबी ने औरंगाबाद का नाम बदलने पर दिया जोर
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परबी ने कहा, मैंने आज की कैबिनेट बैठक में मांग उठाई है कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाए। कल कैबिनेट बैठक में भी इस पर चर्चा की जाएगी।
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच बुधवार को फिर होगी बैठक
महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई का बयान सरकार में सब कुछ है सामान्य, बुधवार को फिर होगी राज्य कैबिनेट की बैठक।
महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न
महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट की बैठक अब संपन्न हो गई है। सीएम उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे।
कुछ देर में महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट की बैठक होगी शुरू
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच मुंबई में राज्य कैबिनेट की बैठक कुछ दे में होगी शुरू, सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम आज कैबिनेट की बैठक में उपस्थित नहीं होंगे। सीएम वर्चुअली तौर पर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
देवेंद्र फडणवीस पहुंचे भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे।
राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने कहा, 'मुझे सीएम उद्धव ठाकरे पर बहुत गर्व है'
आज बालासाहेब की गैरमौजूदगी में उद्धव ने अपने विधायकों से एक संवेदनशील अपील की है। मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर परिवार से कोई चला गया है, तो पूरे परिवार को उन्हें वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए : राकांपा नेता सुप्रिया सुले
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा उसे मिल रही ईडी की नोटिस
जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है उसे ईडी का नोटिस मिल रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी के समन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, ऐसी चीजें देश और संविधान के लिए अच्छी नहीं हैं।
राकांपा नेता सुप्रिया सुले का दावा, एकनाथ शिंदे के पास नहीं है बहुमत
महाराष्ट्र राजनीतिक स्थिति पर राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने कहा, एकनाथ शिंदे के पास 144 की बहुमत संख्या नहीं है। मैंने जो सुना है, उसके पास केवल 50 विधायक हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि उनके पास बहुमत है।
सियासी संकट के बीच आदित्य ठाकरे का दावा कहा अगवा किये गए विधायक आना चाहते हैं वापस
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच बागी विधायकों पर तीखा हमला करते हुए, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे के विद्रोही खेमे के साथ 15 से 20 विधायक हैं। जिन्होंने शिवसेना से संपर्क किया और पार्टी ने उन्हें गुवाहाटी से मुंबई वापस आने का आग्रह किया है।
विधायक सुहास कांडे ने की शिवसैनिकों से अपील
शिवसेना विधायक सुहास कांडे से जब पूछा गया कि क्या वह एकनाथ शिंदे को छोड़कर किसी और के संपर्क में हैं। इस पर उन्होंने कहा हम जनता और शिवसैनिकों से अनुरोध करते हैं कि इस तरह की अफवाहों और गलत सूचनाओं को फैलाने में न पड़ें।
महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बोले शिवसेना विधायक सुहास कांडे
गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने सियासी घटनाक्रम पर बयान दिया। उन्होंने कहा हम अपनी मर्जी से एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी आए हैं। वह बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को ईमानदारी से आगे बढ़ा रहे हैं।
We have come to Guwahati, along with Eknath Shinde, out of our own volition. He is carrying forward the Hindutva ideology of Balasaheb Thackeray honestly: Suhas Kande, Shiv Sena MLA in Guwahati, Assam#MaharashtraPolitcalCrisis pic.twitter.com/b7cCk9eGtb
— ANI (@ANI) June 28, 2022
CM उद्धव ठाकरे की बागी विधायकों से भावुक अपील
CM उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से भावुक अपील की है। सीएम ने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि आप आओ हम मिलकर चर्चा करेंगे। आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं, कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है। शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।
Maharashtra CM & Shiv Sena chief Uddhav Thackeray appeals to party MLAs in Guwahati, to come & discuss; said "Many of you are in touch with us, youre still in Shiv Sena at heart; family members of some MLAs have also contacted me & conveyed their sentiments to me..."
— ANI (@ANI) June 28, 2022
(file pic) pic.twitter.com/6pfhtQs7Go
शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश की गई- उदय सामंत
शिवसेना के बागी नेता उदय सामंत ने कहा मैं गुवाहाटी आया हूं क्योंकि मैं उन लोगों की साजिशों से थक गया हूं, जो पिछले कुछ दिनों से शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस-एनसीपी के घटक दलों ने संभाजी छत्रपति को राज्यसभा चुनाव में चुने जाने से रोकने की कोशिश की।
I have come to Guwahati because Im tired of the conspiracies of people who are trying to weaken Shiv Sena for the past few days. Congress-NCP constituents tried to prevent Sambhaji Chhatrapati from getting elected in Rajya Sabha polls: Rebel Shiv Sena leader Uday Samant pic.twitter.com/VQe8FAjZXh
— ANI (@ANI) June 28, 2022
संकट में वंशवादी राजनीति!
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच एक बार फिर परिवारवाद व वंशवादी राजनीति पर चर्चा शुरु हो गई है। हाल के दिनों में बदलते राजनीतिक परिदृश्य में कई पारिवारवादी पार्टियों पर संकट के बादल दिखाई दे रहे है। महाराष्ट्र की सियासी घटनाक्रमों को देखें तो सबसे ज्यादा खतरा ठाकरे परिवार की सियासत पर पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि, केवल महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और दिल्ली तक देश के कई बड़े सियासी परिवार संकट में फंसे नजर आ रहे हैं।
संकट में वंशवादी राजनीति! गांधी, ठाकरे, बादल व मुलायम परिवार की कम नहीं हो रही मुश्किलें
ED ने शिवसेना नेता संजय राउत को भेजा दूसरा समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को दूसरा समन भेजा है। जिसमें उन्होंने भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
हमारे प्रवक्ता होंगे दीपक केसरकर- एकनाथ शिंदे
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि हमारे प्रवक्ता दीपक केसरकर हैं, वह आपको सारी जानकारी देंगे। वह आपको हमारे स्टैंड और भूमिका के बारे में बता रहे हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के बारे में बात कर रहे हैं और हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं।
अब शाम पांच बजे होगी महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक अब शाम 5 बजे होगी। सीएमओ ने यह जानकारी दी।
दिल्ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट छाया हुआ है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
Maharashtra former CM and BJP leader Devendra Fadnavis arrives at Delhi airport #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/x7ZA1LjbmO
— ANI (@ANI) June 28, 2022
विधायक हमारे साथ हैं- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुवाहाटी में कोई विधायक नहीं दबा है। यहां सब खुश हैं। विधायक हमारे साथ हैं। अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए।
हम शिवसेना में हैं- एकनाथ शिंदे
असम की राजधानी गुवाहाटी में ठहरे हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम शिवसेना में हैं। हम शिवसेना को आगे ले जा रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
संजय राउत बोले- 10 लोगों ने किया एक शिवसैनिक पर हमला
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि 10 लोगों ने एक शिवसैनिक पर हमला कर दिया। उसकी हालत ठीक है। ऐसे शिवसैनिकों की वजह से ही हमारी पार्टी बुलंदी पर है। जो शिवसेना के टिकट पर निर्वाचित हुआ और गुवाहाटी में बैठा है, उसने अपने समर्थकों के माध्यम से हमारे शिवसैनिक पर हमला करवाया है।
10 people attacked a Shiv Sainik. His condition is fine. It is because of such Shiv Sainiks that our party is standing high. The person who got elected on a Shiv Sena ticket & is sitting in Guwahati got our Shiv Sainik attacked through his supporters: Shiv Sena MP Sanjay Raut pic.twitter.com/RYPilTd1hN
— ANI (@ANI) June 28, 2022
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का दावा
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच बागी शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के विद्रोही खेमे के 15 से 20 विधायकों ने शिवसेना से संपर्क किया और पार्टी से उन्हें गुवाहाटी से मुंबई वापस लाने का आग्रह किया है।
ईडी ने आवेदन को मंजूर किया- संजय राउत के वकील
शिवसेना नेता संजय राउत के वकील ने बताया कि हमने ईडी के समक्ष रिपोर्ट करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था और इसे मंजूर कर लिया गया है। हमने ईडी के सामने दस्तावेज पेश करने के लिए 13-14 दिन का समय देने की मांग की थी।
We had filed an application seeking some time to report before ED and it has been granted. We had demanded to provide 13-14 days time to present the documents in front of ED: Advocate Vikas, Sanjay Rauts lawyer pic.twitter.com/apilhESK6n
— ANI (@ANI) June 28, 2022
वर्चुअली तौर पर बैठक में शामिल होंगे सीएम उद्धव
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम आज कैबिनेट की बैठक में उपस्थित नहीं होंगे। सीएम वर्चुअली तौर पर बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होने की संभावना है, क्योंकि वह कोविड पाजिटिव हैं।
गुवाहाटी में लगे पोस्टरों को हटाया
असम में लगे बालासाहेब ठाकरे, एकनाथ शिंदे और आनंद दिघे के पोस्टरों को आज हटा दिया गया है। कल गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल और सोमनाथ मंदिर के मार्ग पर ये पोस्टर लगाए गए थे।
#UPDATE | Assam | The banner, with faces of Balasaheb Thackeray, Eknath Shinde & Anand Dighe, seen yesterday on the route b/w Radisson Blu Hotel & Somnath Temple in Guwahati have been removed today.
— ANI (@ANI) June 28, 2022
Maharashtra rebel MLAs are staying here. pic.twitter.com/ERVZqNhlTl
एमवीए सरकार अल्पमत में है- प्रवीण दरेकर
भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति अभी अस्थिर है। एमवीए सरकार अल्पमत में है। वे प्रतिदिन 200-300 जीआर जारी कर रहे हैं। मैंने इसके बारे में राज्य के राज्यपाल से अनुरोध किया है और उन्होंने सरकार से इसकी जांच करने को कहा है।
The political situation in Maharashtra is unstable right now. MVA govt is in minority. They are issuing 200-300 GRs every day. Its public money. Ive requested the state Governor about it and he has asked govt to investigate it: Maharashtra BJP leader Pravin Darekar pic.twitter.com/rjiA1YVl3U
— ANI (@ANI) June 28, 2022
गुवाहाटी में लगे बागी विधायकों के विरोध में पोस्टर
असम के गुवाहाटी में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि "सारा देश देख रहा है, गुवाहाटी में छुपे गद्दारों को, माफ नहीं करेगा जनता ऐसे फर्जी मक्करों को"। बता दें कि महाराष्ट्र के बागी विधायक शहर के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं।
Assam | A poster that reads "Sara desh dekh raha hai, Guwahati mein chhupe gaddaron ko, maaf nahi karegi janta aise farzi makkaron ko" put up by Rashtravadi Yuvak Congress in Guwahati
— ANI (@ANI) June 28, 2022
Rebel Maharashtra MLAs are staying at Radisson Blu hotel in the city. #MaharashtraCrisis pic.twitter.com/FrDpuQMiEZ
हमें अभी बहुमत साबित करने की जरूरत नहीं- भाजपा नेता
भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हमें अभी बहुमत साबित करने की जरूरत नहीं है। हम एमवीए के घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि उनके पास नंबर है या नहीं।
भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार का बयान
भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य के सियासी संकट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने कल भी स्पष्ट किया था कि आने वाले दिनों में इसकी आवश्यकता होगी तो इसे ध्यान में रखते हुए कोर टीम की एक और बैठक करेंगे। हम विचार-विमर्श करेंगे और निर्णय लेंगे। अभी हम वेट एंड वाच मोड में हैं।
We had clarified yesterday as well that we will hold another core team meeting in the days to come, keeping in mind its necessity - if any. We will deliberate and make a decision. Right now we are in wait-and-watch mode: Sudhir Mungantiwar, BJP leader#MaharashtraPolitcalCrisis pic.twitter.com/Z7cRVdT2ZN
— ANI (@ANI) June 28, 2022
दोपहर 2:30 बजे होगी महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कैबिनेट बैठक बुलाई है। दोपहर 2:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम उद्धव ठाकरे इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत करेंगे।
ईडी दफ्तर पहुंचे संजय राउत के वकील
शिवसेना सांसद संजय राउत के वकील मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे। वह संजय राउत को भूमि घोटाला मामले में आज के बजाय किसी और दिन पेश होने के लिए एजेंसी से समय मांगेंगे।
Shiv Sena MP Sanjay Rauts lawyer arrives at the ED office in Mumbai. He will seek time from the agency to let his client appear on some other day instead of today, in connection with Patra Chawl land scam case pic.twitter.com/7ghxgI2YRH
— ANI (@ANI) June 28, 2022
भाजपा के पास सरकार बनाने का मौका!
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच भाजपा के पास एक बड़ा मौका है। बागी विधायकों के बगैर महाराष्ट्र विधानसभा में बहुत का आंकड़ा 145 के बजाय 125 हो जाएगा। जबकि भाजपा के पास इस समय निर्दलीय एवं छोटे दलों को मिलाकर 129 विधायक हैं। इसलिए भाजपा को बिना कुछ किए ही सरकार गिराने का अवसर मिल सकता है।
एकनाथ शिंदे गुट करेगा अहम बैठक
सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे गुट आज दोपहर अहम बैठक करेगा। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।
एकनाथ शिंदे ने बुलाई बागी विधायकों की बैठक
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे गुट ने गुवाहाटी में बागी विधायकों की बैठक बुलाई है। खबरों की मानें तो इस बैठक में एकनाथ शिंदे गुट महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार बनाने पर मंथन कर सकता है।
शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान
शिवसेना सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों को जारी किए गए अयोग्यता नोटिस का जवाब दाखिल करने की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके लिए 11 जुलाई तक वहां (गुवाहाटी में) आराम करने का आदेश है। महाराष्ट्र में उनके लिए कोई काम नहीं है।
Its an order for them to rest there (in Guwahati) till July 11. There is no work for them in Maharashtra: Shiv Sena MP Sanjay Raut on SC order of allowing Eknath Shinde & other rebel MLAs to file a reply to the disqualification notice issued to them by Dy Speaker by July 11 pic.twitter.com/GIKPVSuGIV
— ANI (@ANI) June 28, 2022
महाराष्ट्र में सियासी संकट का 8वां दिन
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाएगी, या बचेगी? इस पूरे संकट के बीच हलचल तेज है। बागी विधायकों को घेरने के लिए महाराष्ट्र में रणनीति बनाई जा रही है। वहीं गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बागी विधायक उद्धव गुट को मात देने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। तीसरी ओर दिल्ली में महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है।
शिंदे गुट के साथ जा सकते हैं एक और विधायक- सूत्र
सूत्रों की मानें तो शिवसेना के एक और विधायक शिंदे गुटे के साथ जा सकते हैं।
मुंबई पहुंच सकते हैं एकनाथ शिंदे
इस बीच खबर आ रही है कि बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मुंबई पहुंच सकते हैं। उम्मीद है कि मुंबई आने के बाद वे सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना पत्र देकर विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से भाजपा के हौसले हुए बुलंद
शिवसेना के बागी विधायकों के संबंध में सोमवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भाजपा के हौसले बुलंद कर दिए हैं। इस फैसले के बाद राज्यपाल की भूमिका बढ़ गई है। शिंदे गुट जल्दी ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर आग्रह कर सकता है कि वे सरकार को विशेष अधिवेशन बुलाकर बहुमत सिद्ध करने का निर्देश दें। यदि ऐसा होता है तो सदन में भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा।
आदित्य ठाकरे ने की तीखी टिप्पणी
उदय सामंत के एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो जाने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने तीखी टिप्पणी की। आदित्य ठाकरे ने कहा, यह उनका फैसला है, लेकिन वह किसी दिन हमारे सामने जरूर आएंगे।
राज्यपाल ने मांगा सरकारी आदेशों का विवरण
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22-24 जून तक राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी प्रस्तावों और परिपत्रों की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है। प्रवीण दारेकर ने जल्दबाजी में निर्णय लेने और जीआर जारी किए जाने की शिकायत की थी।
ईडी के सामने पेश नहीं होंगे संजय राउत
संजय राउत को पात्रा चाल जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी का समन मिला है। हालांकि, राउत ने कहा है कि वह आज (मंगलवार) पेश नहीं हो पाएंगे।
संजय राउत का बागियों पर हमला
शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने एक तस्वीर को शेयर किया। इसमें लिखा है कि जहालत एक किस्म की मौत है और जाहिल लोग चलती फिरती लाशें।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 28, 2022
बागी विधायकों की नैतिकता की परीक्षा लेनी चाहिए- आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले शिवसेना के बागी विधायकों की नैतिकता की परीक्षा लेनी चाहिए। सीआरपीएफ, सेना उस होटल में तैनात है, जहां बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। उन्हें कश्मीरी पंडितों के लिए तैनात किया जाना चाहिए।
Before the floor test, they (rebel Shiv Sena MLAs) should take a morality test... CRPF, Army deployed at the hotel (in Guwahati) where there are floods. Instead, they should be deployed for Kashmiri Pandits: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray (27.06) pic.twitter.com/yLT0DJ45LQ
— ANI (@ANI) June 28, 2022
देखो और इंतजार करो की नीति पर चलेगी भाजपा
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पार्टी ने देखो और इंतजार करो की नीति पर चलने का फैसला लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोई जरूरत नहीं है। शिंदे गुट बहुमत में है।