Meghalaya Election Results 2023: मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित, राज्य में फिर से BJP गठबंधन की वापसी
Meghalaya Vidhan Sabha Election Results 2023 Updates: मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है।
Meghalaya Chunav Result 2023: मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है।
Meghalaya Election Results 2023 Updates:
मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित
मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज की है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है।
जेपी नड्डा ने मेघालय भाजपा को नेशनल पीपुल्स पार्टी को समर्थन करने को कहा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में अगली सरकार बनाने में मेघालय भाजपा को नेशनल पीपुल्स पार्टी का समर्थन करने की सलाह दी है।
"Adaraniya Sri JP Nadda ji , the national president of the BJP has advised the state unit of BJP, Meghalaya to support the National People’s Party in forming the next government in Meghalaya," tweets Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma. https://t.co/vC5PUFS06J
— ANI (@ANI) March 2, 2023
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई सरकार के लिए मांगा समर्थन
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर राज्य में नई सरकार बनाने के लिए उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और नई सरकार बनाने में उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा।"
"Chief Minister of Meghalaya Conrad Sangma called
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Amit Shah ji, Honble Home Minister and sought his support and blessings in forming the new Government," tweets Assam CM Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/HSIv8fqLff
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मजबूत होगी टीएमसी
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेघालय की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं मेघालय के लोगों को बधाई देना चाहती हूं। हमने 6 महीने पहले ही यहां शुरूआत की थी और हमें 15% वोट मिला है। यह TMC को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मज़बूत करेगा।"
मैं मेघालय के लोगों को बधाई देना चाहती हूं। हमने 6 महीने पहले ही यहां शुरूआत की थी और हमें 15% वोट मिला है। यह TMC को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मज़बूत करेगा: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/hM8Arw27ve
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
मेघालय की 59 में से 44 सीटों पर प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत, 15 पर मतगणना जारी
चुनाव आयोग के अनुसार, मेघालय की 59 में से 44 सीटों पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है, जबकि 15 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एनपीपी ने 17, TMC-3, कांग्रेस-4, यूडीपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है।
मेघालय की 35 सीटों पर प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
चुनाव आयोग के अनुसार, मेघालय की 59 में से 35 सीटों पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। जबकि 24 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एनपीपी ने 13, TMC-3, कांग्रेस-4, यूडीपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है।
एनपीपी के राज्य अध्यक्ष खरलुखी बोले- जनता ने हम पर बनाया विश्वास
एनपीपी के राज्य अध्यक्ष खरलुखी ने कहा लोगों का हम पर विश्वास बनाए रखने का श्रेय मैं उन्हें दूंगा। मुझे लगता है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया और इसलिए लोग हमें फिर से वोट दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि सरकार बनाने में कोई समस्या है और मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी सरकार बनाएगी।
I will give credit to people for keeping their faith in us. I think we did perform well & that is why people are voting for us back again...I dont think there is any problem with formation of govt...I am sure that our party will form govt: WR KharlukhI, NPP state pres Shillong pic.twitter.com/NVPkKwh7O1
— ANI (@ANI) March 2, 2023
कोनराड संगमा के आवास पर मनाया जा रहा जश्न
शिलांग में मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा के आवास पर जश्न शुरू हो गया है। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, पार्टी ने 6 सीटें जीत ली हैं और कुल 59 सीटों में से 19 पर आगे चल रही है।
#WATCH | Celebrations begin at Meghalaya CM and National Peoples Party (NPP) chief Conrad Sangmas residence in Shillong.
— ANI (@ANI) March 2, 2023
As per official EC trends, the party has won 6 and is leading on 19 of the total 59 seats in fray. #MeghalayaElections2023 pic.twitter.com/suFhQPB0Fz
नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 19 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली है और दो पर आगे है।
NPP कार्यकर्ताओं ने किया सीएम संगमा का स्वागत
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया। बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 20 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | Supporters of CM Conrad Sangmas National Peoples Party welcome him and dance in celebration as the party has won 5 seats and is leading on 20 seats so far#MeghalayaElections2023 pic.twitter.com/UWTsRozLsK
— ANI (@ANI) March 2, 2023
NPP ने मेघालय चुनाव में पांच पर दर्ज की जीत
चुनाव आयोग के मुताबिक, NPP- 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिसमें से पांच पर जीत दर्ज की है। वहीं, टीएमसी-4 सीटों पर आगे है और एक पर जीत हासिल की है। इसके अलावा भाजपा-3, कांग्रेस-4 सीटों पर आगे हैं, जबकि एक सीट जीत ली है।
अंतिम नतीजे का करेंगे इंतजार- सीएम संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा ने कहा कि हमें वोट देने के लिए राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। हमारे पास कुछ संख्या कम है, इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार करेंगे। हम देखेंगे कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
#WATCH | Tura, Meghalaya | "Wed like to thank the people of the state for having voted for us. We are short on a few numbers, so well wait for the final results to come out. We will see what next steps are to be taken based on the final results," says Meghalaya CM Conrad Sangma pic.twitter.com/281euGC6xp
— ANI (@ANI) March 2, 2023
लोगों तक पीएम मोदी का काम पहुंच रहा- किरेन रिजिजू
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भाजपा जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रहे हैं उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है। चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं।
NPP ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की
मेघालय में NPP ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के अनुसार, NPP अब 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Meghalaya Election में NPP ने दो सीटों पर जीत दर्ज की
मेघालय में NPP ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। चुनाव आयोग के अनुसार, NPP अब तक 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Meghalaya में BJP-TMC 5-5 सीटों पर आगे
मेघालय: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 7 सीटों पर और भाजपा, कांग्रेस, TMC 5-5 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election में NPP-23 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 23 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा एक सीट पर जीत दर्ज की है।
Meghalaya Vidhansabha Election में NPP ने एक सीट पर दर्ज की जीत
चुनाव आयोग के अनुसार, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग ने बताया कि NPP-24 सीटों पर आगे है और एक पर जीत दर्ज की है।
शिलॉन्ग के पोलो ग्राउंड के बाहर इकट्ठा हुए समर्थक
मेघालय चुनाव 2023 की मतगणना के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक शिलॉन्ग के पोलो ग्राउंड के बाहर इकट्ठा हुए। चुनाव आयोग के अनुसार, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 22 पर आगे चल रही है।
#WATCH | Supporters of various political parties gather outside Polo Ground in Shillong as the counting for #MeghalayaElections2023 is underway
— ANI (@ANI) March 2, 2023
As per ECI, CM Conrad Sangmas National Peoples Party leading on 22 of the total 59 seats so far. pic.twitter.com/YGN0YeKXeJ
सीएम कॉनराड संगमा के आवास पर चल रही जश्न की तैयारियां
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा के तुरा स्थित आवास पर जश्न की तैयारी चल रही है। सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 22 पर आगे चल रही है।
Meghalaya | Preparations for the celebration are underway at CM Conrad Sangmas residence in Tura as his party National Peoples Party leading on 22 of the total 59 seats so far. pic.twitter.com/O9Gpc97hg4
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Meghalaya Vidhansabha Chunav 2023 में 22 सीटों पर आगे चल रही है NPP
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 22 पर आगे चल रही है। फिलहाल मतगणना जारी है और 55 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस 6-6 सीटों पर आगे चल रही हैं।
#MeghalayaElections | As per official EC trends, CM Conrad Sangmas National Peoples Party leading on 22 of the total 59 seats so far. Counting of votes still underway, trends on 55 seats known.
— ANI (@ANI) March 2, 2023
BJP and Congress leading on 6 seats each pic.twitter.com/5KSsnt0PRq
EC के अनुसार- 19 सीटों पर आगे चल रही NPP
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल 59 सीचों पर मतगणना जारी है।
रूझानों पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा विधानसभा के शुरूआती रूझानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा आमतौर पर पूर्वोत्तर की पार्टियां केंद्र सरकार के रुझान के साथ चलती हैं, लेकिन कई नेता राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे कांग्रेस, धर्मनिरपेक्ष दलों, लोकतंत्र और संविधान का समर्थन करते हैं। उन्हें लगता है कि गठबंधन के साथ कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए।
Meghalaya Election के रूझानों में NPP की बढ़त
रूझानों में NPP-23, टीएमसी-9, भाजपा-6, कांग्रेस-6 और अन्य 15 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya Election 2023 में किसी दल को बहुमत नहीं
मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। रूझानों में NPP-22, टीएमसी-7, भाजपा-7, कांग्रेस-4 और अन्य 19 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya Election 2023 में NPP की बढ़त बरकरार
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से आगे चल रही है। भाजपा, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी भी जारी है।
मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं
रूझानों में मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं मिला है। छोटी पार्टियां 27 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि NPP के बाद TMC दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है।
मेघालय में दूसरी बड़ी पार्टी बनी TMC
मेघालय के शुरूआती रूझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बड़ा फायदा मिला है। रूझानों के अनुसार, TMC 12 सीटों पर आगे है।
Meghalaya Elections 2023 में टीएमसी 2 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। रुझानों के अनुसार, मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है।
#MeghalayaElections | Garo National Councils Nikman Ch Marak leading from the Chokpot assembly seat, as per ECI
— ANI (@ANI) March 2, 2023
As per early trends, TMC leading on 2 seats in #MeghalayaElections pic.twitter.com/wlWMJld9m2
Meghalaya Election 2023 में एक सीट पर TMC उम्मीदवार आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, टीएमसी के डॉ राजेश एम मारक रोंगारा सिजू विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं
#MeghalayaElections | TMCs Dr Rajesh M Marak leads from the Rongara Siju assembly seat, as per ECI pic.twitter.com/KMqVKxYcZn
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Meghalaya Vidhansabha Chunav 2023 में NPP को बड़ी बढ़त
मेघालय के रूझानों में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी है। रूझानों में NPP-27, भाजपा-12, कांग्रेस-6 और अन्य 14 पर सीटों पर आगे है।
Meghalaya Election 2023 के शुरूआती रूझानों में NPP सबसे बड़ी पार्टी
मेघालय के शुरूआती रूझानों में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है। शुरूआती रूझानों में NPP-25, भाजपा-10, कांग्रेस-6 अन्य-11 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya Vidhansabha Chunav 2023 में 43 सीटों पर आए शुरूआती रूझान
मेघालय विधानसभा की 59 सीटों में से 43 सीटों पर शुरूआती रूझान आ गए हैं। NPP-21 सीट, भाजपा-8, कांग्रेस-3 और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya की 28 सीटों के शुरूआती रूझान आए
मेघालय में 28 सीटों के शुरूआती रूझान आ गए हैं। शुरूआती रूझानों के अनुसार, NPP-14 सीट, भाजपा-2, कांग्रेस-1 और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya Vidhansabha Chunav के शुरूआती रूझानों में कांटे की टक्कर
मेघालय के शुरूआती रूझानों में एनपीपी बढ़त बनाए हुए है। NPP-8 सीट, भाजपा-2, कांग्रेस-1 और अन्य 7 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya Election 2023 शुरूआती रूझानों में NPP आगे
मेघालय की 59 सीटों पर मतगणना जारी है। अब तक 17 सीटों पर शुरूआती रूझान आ गए हैं। शुरूआती रूझानों के अनुसार, मेघालय में NPP 7 सीट, भाजपा-2, कांग्रेस-1 और अन्य 7 सीटों पर आगे हैं।
Meghalaya Election Result 2023 की पांच सीटों पर आए रूझान
मेघालय की 59 सीटों पर मतगणना जारी है। इस बीच पांच सीटों पर रूझान आ गए हैं।
Meghalaya Vidhan Sabha की दो सीटों पर आए रूझान
मेघालय विधानसभा की दो सीटों पर रूझान आ गए हैं। पहला रूझान एनपीपी के पक्ष में आया है, जबकि एक सीट पर अन्य आगे है।
Meghalaya Vidhan Sabha Election Results एनपीपी के पक्ष में आया पहला रूझान
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बीच पहला रूझान एनपीपी के पक्ष में आया है।
Meghalaya Election Result 2023 के लिए मतगणना हुई शुरू
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कुछ ही देर में रूझान आने शुरू हो जाएंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्र तक लाई गई EVM
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक भेजा जा रहा है।
8 बजे शुरू होगी मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। तुरा के विस्तार प्रशिक्षण केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Meghalaya | The counting of votes for the Meghalaya Assembly elections will begin at 8 am. Visuals from counting centre at Extension Training Centre in Tura pic.twitter.com/yAXDrmDoRH
— ANI (@ANI) March 2, 2023
मेघालय में आज होगी मतगणना
मेघालय में सोमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए आज मतगणना होगी। प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
मेघालय में बन सकती है त्रिशंकु सरकार
एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, मेघालय में इस साल त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है। एग्जिट पोल के अनुसार मेघालय में एनपीपी 18-24, भाजपा 4-8, टीएमसी 5-9, यूडीपी 8-12, कांग्रेस 6-12 सीटें मिल सकती हैं।