PM Modi in Lok Sabha LIVE: ''बड़े फैसलों वाला होगा तीसरा कार्यकाल, यह मोदी की गारंटी है''
PM Modi in Lok Sabha LIVE: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।
एजेंसी, नई दिल्ली। PM Modi in Lok Sabha LIVE: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है।
Live PM Modi Speech In Lok Sabha Today:
लगातार हो रही है भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाईः प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि पहले सदन का पूरा समय घोटालों की चर्चा में जाता था, भ्रष्टाचार की चर्चा में जाता था। लगातार एक्शन की मांग होती थी, चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार की ही खबरें होती थीं। आज जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो ये लोग उनके समर्थन में हंगामा करते हैं। पहले एजेंसियों को काम करने नहीं दिया जाता था। कांग्रेस के समय ईडी ने 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। देश का लूटा हुआ माल देना ही पड़ेगा।
दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी है भारत
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले डिजिटल इकोनॉमी की साइज ना के बराबर थी। आज भारत, दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी है। लाखों युवा इससे जुड़े हैं। आज युवाओं के लिए जितने नए अवसर बने हैं, ये पहले कभी नहीं बने। आज चारों तरफ स्टार्टअप्स की गूंज है, यूनिकॉर्न्स चर्चा में है।
कांग्रेस के साथ आती है महंगाईः प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है। कभी कहा गया था कि हर चीज की कीमत बढ़ जाने की वजह से मुसीबत फैली है, आम जनता उनमें फंसी है। यह नेहरू जी ने लाल किले से कहा था... 10 साल बाद भी महंगाई के यही गीत कहे गए थे... देश का PM रहते उन्हें 12 साल हो गए थे लेकिन हर बार महंगाई काबू में नहीं आ रही है, महंगाई के कारण आपको मुसीबत हो रही है इसी के गीत गाते रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट हुए- मेहंगाई मार गई और मेहंगाई डायन खाये जात है। ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए। UPA के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते। उसपर उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता। यह कहा गया था कि महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो?"
PM Modi in Lok Sabha: देश की सीमाओं को सुरक्षित रख रही हैं बेटियांः प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी नारी शक्ति ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत दे रही है। आज वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 10 करोड़ बहनें जुड़ी हैं। देश में करीब-करीब 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। अब हिंदुस्तान में ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां देश की बेटियों के लिए दरवाजे बंद हों। आज हमारी देश की बेटियां फाइटर जेट भी उड़ा रही हैं और देश की सीमाओं को भी सुरक्षित रख रही हैं।
तीसरे कार्यकाल रखेगा अगले 100 वर्षों की नींव
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।
कांग्रेस ने नहीं किया OBC के साथ न्यायः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने OBC के साथ न्याय नहीं किया। कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 1970 में जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। कांग्रेस OBC को बर्दाश्त नहीं कर सकती...वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने OBC हैं। क्या आप (कांग्रेस) यहां सबसे बड़ा OBC नहीं देख सकते?
अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक उठ रही नारी शक्ति की गूंजः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे। हम सबने 370 खत्म होते देखा... नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना। अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है।
तीसरे कार्यकाल में 370 सीटों तक जाएगी भाजपाः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। केवल 100-125 दिन बचे हैं...मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे काम बनेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी...तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा।
पूर्व पीएम नेहरू पर क्या बोले प्रधानमंत्री?
पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नेहरू ने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नहीं है। हम इतना काम नहीं करते जितना विदेशी देशों के लोग करते हैं। यह ना समझिए वे देश कोई जादू से खुशहाल हो गए हैं वे अक्ल और मेहनत से खुशहाल हुए हैं। नेहरू जी कि भारतीयों के प्रति सोच थी की भारतीय कम अक्ल के लोग होते हैं।
जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का विश्वास हमेशा एक परिवार पर रहा है। एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं और न ही कुछ देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की सोच भी नेहरू जी से ज्यादा अलग नहीं थी। उन्होंने लाल किले से कहा था- दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं।
पीएम मोदी ने की राम मंदिर की सराहना
पीएम मोदी ने संसद में अयोध्या राम मंदिर की सराहना की। उन्होंने का कि भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ, जो भारत की महान संस्कृति-परंपरा को नई ऊर्जा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं, ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन है।
PM Modi in Lok Sabha: कांग्रेस की मानसिकता का हुआ देश को नुकसानः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की जो मानसिकता है, जिसका देश को बहुत नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं किया, वो अपने आप को शासक मानते रहे और जनता-जनार्दन को कमतर आंकते गए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में 40 हजार किलोमीटर रेलने ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है। अगर कांग्रेस की रफ्तार से देश चलता तो इस काम को करने में 80 साल लग जाते।
भाजपा ने बनाए चार करोड़ घरः पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के मकान बनाए। अगर ये कांग्रेस की गति से बने होते... तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते। तब तक पांच पीढ़ियां गुजर जाती।
कांग्रेस के परिवादवाद पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम किस परिवारवाद की चर्चा करते हैं। अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है। जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है। जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग की करते हैं। वे परिवारवाद है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। इसलिए जहां एक परिवार को पार्टियां लिखी जाती है वे लोकतंत्र में उचित नहीं है। एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आए कुछ बुरा नहीं है।
PM Modi in Lok Sabha: एलायंस का ही बिगड़ गया एलाइनमेंटः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आईएनडीआईए पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एलायंस का ही एलाइनमेंट बिगड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अपने कुनबे के नेताओं पर ही भरोसा नहीं है, तो इस देश पर उनका कैसे भरोसा होगा। उन्होंने कहा कि हमें देश पर और देश के लोगों पर भरोसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम जब पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कांग्रेस के कई गड्ढों को भी भरने में ही समय चला गया।
तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारतः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। ये मोदी की गारंटी है।
चार स्तंभों पर दिया गया ध्यानः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आदरणीय राष्ट्रपति जी ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए चार मजबूत स्तंभों पर हम सबका ध्यान केंद्रित किया है। उनका सही आंकलन है कि देश के चार स्तंभ जितने ज्यादा मजबूत होंगे, विकसित होंगे, समृद्ध होंगे... हमारा देश उतनी ही तेजी से समृद्ध होगा। उन्होंने देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब भाई-बहन और देश के किसान की चर्चा की है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेगी।
कांग्रेस की दुकान में ताला लगाने की आई नौबतः पीएम मोदी
PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने राहुल गांधी को बार-बार लॉन्च किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में, कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया समाज को बांटने का आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है। क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टूकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?
दर्शक दीर्घा में दिखेंगे कांग्रेस के लोगः पीएम मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने काह कि मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है। आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।
लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर ले जाती है नई परंपराः पीएम मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है।
PM Modi in Lok Sabha: कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का नहीं है कोई मुकाबलाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लक्ष्य कितने बड़े होते हैं, हमारे हौसले कितने बड़े होते हैं वह आज पूरी दुनिया देख रही है। हमारे उत्तर प्रदेश में कहावत कही जाती है 9 दिन चले ढाई कोस और यह कहावत पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।
PM Modi in Lok Sabha: नेता बदला, लेकिन ढपली वही पुराना हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता तो बदल गए ढपली वही पुरनी है और उससे आवाज वही पुरानी आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि देश में आज जो विपक्ष का हाल है वह कांग्रेस के कारण ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दस साल एक जिम्मेदार विपक्ष बनने का मौका था लेकिन वह विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया।
राहुल और सोनिया गांधी पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता अब राज्य सभा जाने के फिराक में हैं और वे सभी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं।
पीएम मोदी ने 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद और सेंगोल को किया याद
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद, सेनगोल ये सब बहुत प्रभावशाली था। हम इसे हमेशा याद रखेंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आने वाले समय में और अधिक ऊंचाइयों पर जाएंगे और दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।
सदन में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वह सदन में पहुंच गए हैं। मालूम हो कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
Parliament Session जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद बोले इमाम उमर अहमद
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। हम भारत में रहते हैं और हम भारतीय हैं। हमें देश को मजबूत बनाना है। हमने यह भी संदेश दिया कि हम सब एकजुट हैं।
#WATCH | Chief Imam of All India Imam Organization, Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi says, "We wanted to give the message that humanity is the biggest religion. We live in India and we are Indians. We have to make the country stronger. We also have given the message that we all are… pic.twitter.com/VwdPDjyZiu
— ANI (@ANI) February 5, 2024
राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले धार्मिक नेता
देश के विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेताओं ने संसद में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बता दें कि सभी धार्मिक नेता पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और संसद की कार्यवाही भी देखेंगे।
#WATCH | Religious leaders representing various minority sections of the country meet Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar at the Parliament
— ANI (@ANI) February 5, 2024
They will later meet Prime Minister Narendra Modi and will also watch the proceedings of Parliament. pic.twitter.com/iVBsNc1tib
PM Modi LIVE सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पीएम मोदी के संबोधन से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। पीएम मोदी महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मुद्दों पर जवाब देने और चर्चा करने के बजाय एक राजनीतिक भाषण देंगे।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "Lok Sabha elections are around the corner. PM Modi instead of answering & discussing the issues of inflation, unemployment, farmers & atrocities against women would rather deliver a political speech. Since he thinks it would… pic.twitter.com/HLPWVH1W2k
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Parliament Session सूरीनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मिले ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में सूरीनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla meets Parliamentary Delegation from Suriname in the Parliament. pic.twitter.com/JVi73EcPCs
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Parliament Session 2024 क्या बोले इमाम उमर अहमद इलियासी
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि पैगाम-ए-मोहब्बत है, पैगाम देश है। आज मैं प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा हूं।
#WATCH | Chief Imam of All India Imam Organization, Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi says "Paigaam-e-mohabbat hai, paigaam desh hai. Today I am going to meet the Prime Minister..." pic.twitter.com/sPUo1gaZti
— ANI (@ANI) February 5, 2024
PM Modi Speech Live Today संसद की कार्यवाही देखेंगे धार्मिक नेता
देश के विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद में मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह संसद की कार्यवाही भी देखेंगे।
#WATCH | Religious leaders representing various minority sections of the country reached Parliament today to meet Prime Minister Narendra Modi and Vice President & Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in the Parliament, they will also watch the proceedings of Parliament. pic.twitter.com/3t0iBPHduH
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Parliament Session 2024 लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा विधेयक पेश
लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 पेश किया गया।
Parliament Session 2024 शपथ नहीं ले पाएंगे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज शपथ नहीं लें पाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है।
Lok Sabha Speech Today Live संसद की कार्यवाही शुरू
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज शाम पांच बजे पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
PM Modi Speech Live Today पीएम मोदी आज शाम 5 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
PM Modi LIVE कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने 2019 से 2022 के बीच सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए चुने गए 1.5 लाख युवाओं की तत्काल नियुक्ति और पुरानी भर्ती प्रणाली को बहाल करने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
Lok Sabha Speech Today Live कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
PM Modi Speech Live Today जम्मू कश्मीर का यह पांचवां बजट होगा
जम्मू कश्मीर का यह लगातार पांचवां बजट होगा जो संसद में पेश होगा। इस समय जम्मू कश्मीर में विधानसभा नहीं है। जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार से 19 जून, 2018 को भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था। साल 2019-20 के बजट को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने मंजूरी थी जो उस समय राज्य प्रशासनिक काउंसिल के अध्यक्ष थे।
PM Modi LIVE केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट में जम्मू कश्मीर के लिए 37277.74 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है जो संसाधनों की कमी को पूरा करने व विभिन्न प्रोजेक्ट में धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 का जम्मू कश्मीर का वार्षिक बजट 1,18,500 करोड़ रुपये का था। जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए सरकार औद्योगिक विकास पर अधिक ध्यान दे रही है। इसका मकसद रोजगार के अधिकाधिक विकल्प उपलब्ध कराना है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
Lok Sabha Speech Today Live मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का था आखिरी बजट
इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद के है। उससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट था। लोकसभा में अपना छठा बजट पेश करने वाली सीतारमण ने भाजपा नीत राजग के दोबारा सत्ता में आने पर भरोसा जताया।
PM Modi Speech Live Today जम्मू कश्मीर के लिए अंतरिम बजट आज संसद में होगा पेश
कश्मीर के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट सोमवार को संसद में पेश किया जाएगा। बजट में कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है। विभिन्न विकास परियोजनाओं समेत ढांचागत विकास के लिए धनराशि के पर्याप्त प्रविधान की उम्मीद है। प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत चले रहे विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए धनराशि होगी।
PM Modi LIVE लोकसभा में आज देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। भाजपा ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। उन्होंने सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए सभी सांसदों को उपस्थित रहने को कहा है।