Move to Jagran APP

Rajasthan Exit Poll: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के अपने-अपने दावे, सीएम भजनलाल बोले- विपक्ष के पास पीएम चेहरा नहीं

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान में सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने-अपने दावे किए हैं। भाजपा ने जहां एग्जिट पोल को सही बताया वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चार जून को यह गलत साबित होंगे । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है।

By Sachin Pandey Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 02 Jun 2024 11:57 PM (IST)
Hero Image
Exit Poll 2024: कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चार जून को एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
जागरण संवाददाता, जयपुर। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान में सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने-अपने दावे किए हैं। भाजपा ने जहां एग्जिट पोल को सही बताया, वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चार जून को यह गलत साबित होंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'विपक्ष के पास कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है। आप अनुमान लगा सकते हैं उनका गठबंधन कैसा है। दिल्ली में कांग्रेस और आप एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा और पंजाब में क्या हुआ। वहां अलग-अलग लड़ रहे हैं। विपक्ष हताश और निराश है।'

BJP का सभी सीटें जीतेना का दावा

सीएम ने कहा, 'राजस्थान में 2014 और 2019 की तरह सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। अब एक बार फिर सभी 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी।' भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने कहा, 'देश में हर कोई कह रहा है कि अब की बार मोदी सरकार चार सौ पार।'

गहलोत ने एग्जिट पोल को नकारा

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल को नकारा है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषणा का इस्तेमाल तीन दिन पहले जनसभा में किया था, उसी का असर एग्जिट पोल में दिखाई दे रहा है। चैनल उसी डर से भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं। जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल का हाल 2024 की तरह हो।'

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान में कहा, 'एक्जिट पोल छोडिए एक्जैट आंकड़ा जनता के पोल में आएगा और भाजपा प्रत्याशियों के मोरिया बोलेंगे। राजस्थान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथी मिलकर बड़ी जीत हासिल करेंगे । देश में इडिया गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा।'