Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: भाजपा CEC की बैठक में दूसरी लिस्ट पर हुई चर्चा, 90 उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

Lok Sabha Election 2024 भाजपा सीईसी की बैठक में लगभग 90 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य लोग शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक बिहार हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 12 Mar 2024 03:45 AM (IST)
Hero Image
बीजेपी सीईसी मीटिंग में 90 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024। भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली के पार्टी हेडक्वार्टर में हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने भी शिरकत की।

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लगभग 90 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में सात राज्यों के करीब 90 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

इन नेताओं की बैठक में रही मौजूदगी

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, नित्यानंद राय, पार्टी सांसद सुशील मोदी, सीआर पाटिल, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी, हिमाचल एलओपी जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रभारी श्रीकांत शर्मा, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र येदियुरप्पा, कर्नाटक के एलओपी आर अशोक, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।

 इन राज्यों में प्रत्याशी के नाम के एलान में हो सकती है दोरी

सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि बिहार, तमिलनाडु और ओडिशा में चल रही गठबंधन वार्ता के कारण, इन राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि गुजरात की बाकी सभी 11 सीटों पर चर्चा हुई और सात सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश की बाकी पांच सीटों के लिए बातचीत चार सीटों पर सहमति के साथ संपन्न हुई। महाराष्ट्र की 25 सीटों, तेलंगाना की आठ सीटों और कर्नाटक की सभी 28 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि जद (एस) को कर्नाटक में तीन सीटें मिलने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर भी चर्चा हुई।

बिहार में जेडी (यू), लोक जनशक्ति पार्टी और अन्य, तमिलनाडु में एआईएडीएमके, हरियाणा में जेजेपी और ओडिशा में बीजेडी जैसे दलों के साथ प्रस्तावित गठबंधन ने अभी तक सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया है।

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों का किया एलान

2 मार्च को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। 195 उम्मीदवारों में से 34 केंद्र और राज्यों के मंत्री हैं, जबकि दो पूर्व मुख्यमंत्री हैं जो सूची में हैं। 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने कुल 303 सीटें जीतीं । इस साल अप्रैल और मई के बीच किसी समय लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है।   

यह भी पढ़ें: CAA Notification: 'पीएम मोदी का शुक्रिया', दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष ने पड़ोसी मुल्कों में गैर-मुसलमानों की हालत का किया जिक्र