Move to Jagran APP

रायबरेली में भाजपा का उम्मीदवार तय! अमित शाह ने बताया कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार क्यों कर रही पार्टी

Lok Sabha election 2024 यूपी की हॉट सीट माने जाने वाली रायबरेली पर भाजपा के उम्मीदवार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है। अमित शाह से जब पूछा गया कि अब तक रायबरेली सीट पर उम्मीदवार का एलान क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 02 May 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
शाह ने इंटरव्यू में विपक्ष पर बोला हमला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दो फेज की वोटिंग के बाद अब सभी दल आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं। एक तरफ कांग्रेस जहां इन फेज की वोटिंग में ज्यादा वोट पाने का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है। इस बीच अब यूपी की हॉट सीट माने जाने वाली रायबरेली पर भाजपा के उम्मीदवार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है।

ईवीएम को लेकर विपक्ष पर बरसे शाह

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाह ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब केवल बहाने ढूंढ रहा है। ईवीएम मशीन को पूरी तरह सील कर दिया गया है और उससे छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता है।

चुनाव में कौन कर रहा ध्रुवीकरण?

शाह ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव और समान नागरिक संहिता लागू करना इस समय देश की मांग है और ये जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को ध्रुवीकरण दिखाया जा रहा है और मीडिया को भी रचनात्मक एजेंडा चलाना चाहिए न कि केवल विवादित चीजों को उठाना चाहिए।

रायबरेली पर उम्मीदवार के एलान पर ये कहा

अमित शाह ने रायबरेली पर पार्टी की रणनीति के बारे में भी बताया। शाह से जब पूछा गया कि अब तक रायबरेली पर उम्मीदवार का एलान क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि हमारे पास 3 उम्मीदवार हैं और जैसे ही वो घोषणा करेंगे हम भी अपने उम्मीदवार का एलान कर देंगे। शाह ने कहा कि कांग्रेस बस ऐसे उम्मीदवार को ढूंढ रही है, जो हारने को तैयार हो।

कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है रायबरेली सीट 

दरअसल, रायबरेली सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती है। यहां से सोनिया गांधी बीते कई चुनावों से जीतती आ रही हैं। इस बीच सोनिया के इस बार राज्यसभा में जाने से यहां की सीट पर कांग्रेस नया उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है और माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ सकती हैं।