Lok Sabha Election से पहले डील फाइनल, 9 पर कांग्रेस तो DMK लड़ेगी इतनी सीटों पर चुनाव
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी तमिलनाडु की नौ लोकसभा सीटों और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर हम DMK और गठबंधन दलों के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
एएनआई, चेन्नई। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।
9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में कांग्रेस नौ लोकसभा सीटों और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) तमिलनाडु की 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
जल्द जारी हो सकती है DMK की लिस्ट
बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अगले कुछ दिनों में डीएमके उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो सकती है। इसके अलावा एमडीएमके, आईयूएमएल और केएमडीके (डीएमके सिंबल) को एक-एक लोकसभा सीट दी गई है, जबकि वीसीके, सीपीएम, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं।इन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
बता दें कि तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें तिरुवल्लूर, कृष्णागिरी, करूर, कुड्डालोर, मायलादुथुराई, शिवगंगा, विरुधुनगर, तिरुनेलवेली और कन्नियाकुमारी लोकसभा सीटें शामिल हैं।
DMK और गठबंधन दलों के उम्मीदवार समर्थन करेगी कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी तमिलनाडु की नौ लोकसभा सीटों और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर हम DMK और गठबंधन दलों के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और DMK अलग नहीं होंगे।2019 में ये रहा था रिजल्ट
उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 39 में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा था और आठ सीटों पर जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें- 'रो कर मेरी मां से कहा...', राहुल गांधी ने इस दावे से BJP नेता को था घेरा? चव्हाण ने अब किया पलटवार
यह भी पढ़ें- 'मल्लिकार्जुन खरगे से डरते हैं पीएम', कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ऐसा क्यों कहा?