Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'अभी कुछ और 'दल' भी छोड़ेंगे दल-दल', I.N.D.I. गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए I.N.D.I.A. में फूट पड़ गई है। ममता बनर्जी की पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी के फैसले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने बड़ा दावा किया है। आचार्य प्रमोद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अभी कुछ और दल भी साथ छोड़ेंगे।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Published: Wed, 24 Jan 2024 02:28 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2024 02:28 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I. गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा दावा (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए I.N.D.I.A. में फूट पड़ गई है। ममता बनर्जी की पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी के फैसले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने बड़ा दावा किया है।

I.N.D.I.A. को लेकर आचार्य प्रमोद का दावा

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अभी कुछ और दल भी साथ छोड़ेंगे। उन्होंने लिखा- 'अभी कुछ और 'दल' भी छोड़ेंगे, 'दल-दल' में फंसना कोई नहीं चाहता'

अमित मालवीय ने I.N.D.I. गठबंधन पर साधा निशाना

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी I.N.D.I. गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ने का ममता बनर्जी का फैसला हताशा का संकेत है। अपनी राजनीतिक जमीन बरकरार रखने में असमर्थ वह सभी सीटों पर लड़ना चाहती है। इस उम्मीद में कि वह चुनाव के बाद भी प्रासंगिक हो सकती हैं।

ममता के काम नहीं आईं दिल्ली की कई यात्राएं- अमित मालवीय

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन के चेहरे के रूप में उभरने की उनकी इच्छा के विपरीत किसी ने भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं रखा। राष्ट्रीय प्रोफाइल बनाने के लिए उनकी दिल्ली की कई यात्राएं काम नहीं आईं। वह चुनाव के बाद की हिंसा के खून को छिपा नहीं सकीं और तुष्टीकरण की राजनीति की दुर्गंध से खुद को मुक्त नहीं कर सकीं।

'I.N.D.I. गठबंधन के लिए मौत की घंटी जैसा है अकेले चुनाव लड़ना'

उन्होंने कहा कि शर्मिंदा ममता ने अपना चेहरा बचाने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे की वकालत की और खुद को इस रेस से बाहर कर दिया। उन्हें एहसास हुआ कि उनकी घबराहट के बावजूद विपक्षी खेमे में उनके पास कोई पैसा नहीं था और वे लंबे समय से बाहर निकलने के लिए जमीन तैयार कर रही थीं, लेकिन तथ्य यह है कि राहुल गांधी के बंगाल में सर्कस आने से ठीक पहले उनकी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा I.N.D.I. गठबंधन के लिए एक मौत की घंटी जैसा।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: I.N.D.I. गठबंधन में पड़ी फूट, ‘एकला चलो रे’ की राह पर ममता बनर्जी; बंगाल में अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'कांग्रेस एक नालायक पार्टी', ममता के फैसले पर भाजपा नेता ने कहा- अब नीतीश कुमार की बारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.