एक भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर कांग्रेस में बगावत, बड़े नेता ने दिया इस्तीफा; ओवैसी की पार्टी बोली- हमारे साथ आओ हम देंगे सीट
Lok Sabha Election 2024 टिकट बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मोहम्मद आरिफ (नसीम खान) ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 प्रचारक समिति से इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद आरिफ ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखकर किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद एआईएमआईएम ने उन्हें खुला ऑफर दिया है।
क्या है मामला?
खरगे जी, मैं आपका धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे इस प्रचार समिति का हिस्सा बनाया, लेकिन मैं मुस्लिम समुदाय का नेता हूं और मुसलमान मुझसे पूछ रहे हैं कि पार्टी ने किसी मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए कोई सीट क्यों नहीं दी। इस कारण मैं उन लोगों को मुंह नहीं दिखा पाउंगा और प्रचार नहीं कर पाउंगा। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि कांग्रेस को मुस्लिमों का वोट तो चाहिए, लेकिन मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चाहिए।
सिर्फ स्टार प्रचारक के पद से इस्तीफा क्यों? आदर्श रूप से आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए जो केवल मुस्लिम वोट चाहती है लेकिन उनका नेतृत्व नहीं। लेकिन फिर भी @naseemkhaninc भाईआप @aimim_national के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते जो हम आपको मुंबई में देने के लिए तैयार हैं।… pic.twitter.com/1ZyqCIHXs5
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) April 27, 2024
AIMIM ने दिया खुला ऑफर
मोहम्मद आरिफ के खरगे को लिखे पत्र के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उन्हें खुला ऑफर दिया है। महाराष्ट्र AIMIM के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने ऑफर देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि आपने सिर्फ स्टार प्रचारक के पद से इस्तीफा क्यों दिया। आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए जो केवल मुस्लिम वोट चाहती है लेकिन उनका नेतृत्व नहीं। अगर आप हमारी पार्टी में आ जाते हैं तो हम आपको मुंबई से सीट देने के लिए तैयार हैं।Mumbai: Congress leader Mohammed Arif (Naseem) Khan says, "Since independence, Congress gave equal opportunities to minorities and every caste. There is no question about me as an individual. I'm a leader of the Muslim community and Muslims are asking me why no seats have been… pic.twitter.com/Y2nteXukPp
— ANI (@ANI) April 27, 2024