Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी को जिताना चाहती है कांग्रेस', पूर्व कांग्रेसी सीएम ने किया चौंकाने वाला दावा

पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश और इस क्षेत्र में पार्टियों के लिए प्रमुख मुद्दे गरीबी बेरोजगारी और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण हैं। उन्होंने कहा जो भी पार्टी सत्ता में आती है उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई कम करना है। सोमवार को गुलाम नबी आजाद डोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव धर्म पर नहीं बल्कि विकास पर लड़ा जाता है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, डेडा। Lok Sabha Election 2024। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व सीएम और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है क्योंकि पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रही है।

पहले कांग्रेस में व्यवस्था परिवर्तन के लिए 23 नेता लड़ रहे थे, लेकिन नेतृत्व कुछ नहीं सुन रहा था। जब मुद्दे उठाए गए, तो उन्होंने कहा कि वे भाजपा से बात कर रहे थे।" कभी-कभी मुझे लगता है कि वे (कांग्रेस) खुद चाहते हैं कि बीजेपी जीते।

राजनीतिक दलों के लिए ये सभी बड़े मुद्दे

गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा,"देश और इस क्षेत्र में पार्टियों के लिए प्रमुख मुद्दे गरीबी, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण हैं। उन्होंने कहा, "जो भी पार्टी सत्ता में आती है, उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई कम करना है।" सोमवार को गुलाम नबी आजाद डोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव धर्म पर नहीं बल्कि विकास पर लड़ा जाता है।

गुलाम नबी आजाद ने जम्म कश्मीर के नेताओं पर उठाए सवाल

कश्मीर को बर्बाद करने के लिए अलगाववादियों सहित सभी राजनीतिक दलों की आलोचना करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इन राजनेताओं के कारण जम्मू-कश्मीर में एक लाख लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आग लगाने के बाद सभी नेता घाटी छोड़कर बाहर जाकर बस गए।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 19 अप्रैल, जम्मू में 26 अप्रैल, अनंतनाग-राजौरी में 7 मई, श्रीनगर में 13 मई और बारामूला में 20 मई को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें: दल-बदल कर BJP में आने वाले कैसे करेंगे काम? CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया ये जवाब; पढ़िए खास बातचीत