Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'संविधान को खत्म करना...', जयराम रमेश के बयान पर BJP नेता ने किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नासिक में कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है वह स्पष्ट बहुमत दो-तिहाई बहुमत व 400 सीटें मांग रहे हैं और अब कुछ स्पष्ट है। वे बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। एक देश-एक चुनाव पर बोलते हुए एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह अवधारणा भारतीय संघवाद के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 15 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
एक देश एक चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, नई दिल्ली।  एक देश-एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस कवायद के जरिये संविधान को पूरी तरह खत्म करना चाहती है।

संविधान को खत्म करना चाहती सरकार: जयराम रमेश 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नासिक में कहा,"प्रधानमंत्री का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है, वह स्पष्ट बहुमत, दो-तिहाई बहुमत व 400 सीटें मांग रहे हैं और अब कुछ स्पष्ट है। वे बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं।"

भारतीय संघवाद पर सरकार कर रही हमला: ओवैसी 

एक देश-एक चुनाव पर बोलते हुए एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह अवधारणा भारतीय संघवाद के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होगी और यह भारत को एक दलीय प्रणाली में तब्दील कर देगी।

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कैसे हो सकते हैं जब वर्तमान सरकार जनादेश को स्वीकार ही नहीं कर रही है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है और इसका उद्देश्य धन व अन्य संसाधनों की बचत करना है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: देश में कब लागू होगी आदर्श आचार संहिता? जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी