Lok Sabha Election 2024: 'कर्नाटक भी 100 प्रतिशत क्लब में होगा शामिल', BJP नेता सीटी रवि ने सिद्दरमैया सरकार को दी खुली चुनौती
Lok Sabha Election 2024। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा वर्तमान में कर्नाटक में एनडीए के पास 27 सीटें हैं और अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो हम अगली बार सभी 28 सीटें जीतेंगे। गुजरात और दिल्ली की तरह एनडीए के पास 100 प्रतिशत सीटें हैं अगर हम काम करेंगे कड़ी मेहनत करेंगे तो हम 100 प्रतिशत क्लब के सदस्य बन जायेंगे।
एएनआई, मैसूरु। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 'मिशन 400' (लोकसभा चुनाव) का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार दक्षिण भारत का दौरा कर रहे हैं।
अमित शाह आज (11 फरवरी) कर्नाटक पहुंचे हैं। वो भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में मैसूर, मांड्या, हासन और चामराजनगर लोकसभा क्षेत्रों के 120 नेता शामिल हुए। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।
सभी 28 सीटों पर जीत का लक्ष्य: सीटी रवि
बैठक के बाद भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, वर्तमान में कर्नाटक में एनडीए के पास 27 सीटें हैं और अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो हम अगली बार सभी 28 सीटें जीतेंगे। गुजरात और दिल्ली की तरह एनडीए के पास 100 प्रतिशत सीटें हैं, अगर हम काम करेंगे कड़ी मेहनत करेंगे तो हम 100 प्रतिशत क्लब के सदस्य बन जायेंगे।"उन्होंने आगे कहा, " राज्य में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी 28 सीटें जीतने के लिए सुझाव दिए गए हैं।"
बता दें कि गुजरात और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं जहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर बाजी मारी थी।
#WATCH | Mysuru, Karnataka: On the State BJP Core Committee Meeting under the leadership of Union Home Minister Amit Shah, BJP leader CT Ravi says, "A target has been set to achieve 100% result. To win all 28 seats, suggestions have been given to us, which we will implement and… pic.twitter.com/uuLu5Iy9Es
— ANI (@ANI) February 11, 2024