Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'अब भाजपा मुझे पार्टी में ज्वाइन कराना चाहेगी...', TMC नेता Mahua Moitra के बयान से मचा सियासी हंगामा

टीएमसी नेता ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा भाजपा जिस तरह से नेताओं को जॉइन करा रही है जिन्हें कभी भ्रष्ट कहती थी। उस तरह से एक दिन वह चाहेगी कि मैं भी उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊं। यह इनका गिरता हुआ स्तर है। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें भाजपा पर निशाना साधा है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 14 Feb 2024 11:54 AM (IST)
Hero Image
टीएमसी नेता ने महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: जागरण)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahua Moitra on Ram Mandir। टीएमसी नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। मोइत्रा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

वहीं, टीएमसी नेता ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा, "भाजपा जिस तरह से नेताओं को ज्वाइन करा रही है, जिन्हें कभी भ्रष्ट कहती थी। उस तरह से एक दिन वह चाहेगी कि मैं भी उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊं। यह इनका गिरता हुआ स्तर है।"

टीएमसी नेता ने रामलला का किया जिक्र

महुआ ने आगे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए लिखा,"मुझे लगा कि जब रामलला की कृपा से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीटें आर रहीं हैं तो फिर पार्टी, हर नेता को अपने पाले में लाने के इतना बेचैन क्यों है। उन नेताओं को भी पार्टी अपने साथ जोड़ रही है, जिसे किसी दौर में उसने भ्रष्ट घोषित किया था।"

क्यों गई टीएमसी नेता की लोकसभा सदस्यता?

बता दें कि टीएमसी सांसद पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा। उन पर आरोप था कि उन्होंने संसद में 61 सवाल पूछे जिनमें से 50 सवाल अदाणी समूह से जुड़े थे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी।

हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई पर आग बूबला हुई थीं महुआ 

इससे पहले महुआ ने कहा था कि जिस तरह से विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उससे जनता में गुस्सा है। झारखंड में जिस तरह से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद लोग गुस्से में हैं। बीजेपी में कई पूर्व मंत्री हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन छापे नहीं पड़ते। वहीं, सोमवार को हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिला, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें: ओडिशा से अश्विणी वैष्णव, MP से ये चार नेता लड़ेंगे Rajya Sabha चुनाव; BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट