Loksabha Election 2024: अमित शाह से मिले राज ठाकरे, दिल्ली में हुई मुलाकात ने महाराष्ट्र में बढ़ाया सियासी पारा
महाराष्ट्र में एनडीए का कुनबा और बड़ा हो सकता है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) एनडीए में शामिल हो सकती है। राज ठाकरे सोमवार को दिल्ली पहुंचे। वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। पहले भी वो बीजेपी नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र में अभी तक इस पर डील फाइनल नहीं हो सकी है। इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
राज ठाकरे दिल्ली में एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मंगलवार सुबह राज ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद राज ठाकरे होटल से निकले और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।
MNS chief Raj Thackeray meets Union Home Minister Amit Shah, in Delhi. pic.twitter.com/EQK5pF2rTD
— ANI (@ANI) March 19, 2024
डिप्टी सीएम ने दिए थे संकेत
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि एमएनएस के साथ गठबंधन के बारे में निर्णय सही समय पर लिया जाएगा। एमएनएस का रुख भाजपा से अलग नहीं है। हम क्षेत्रीय गौरव में विश्वास करते हैं। एमएनएस ने मराठी मानुष के अलावा हिंदुत्व के बारे में भी बात की है।क्या बोली सुप्रिया सुले?
वहीं, एनसीपी सांसद ने राज ठाकरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज ठाकरे के दिल्ली दौरे पर सुप्रिया सुले ने कहा कि वह दिल्ली गए हैं। देखना यह है कि वह वहां किससे मिलेंगे। मुझे लगता है कि यह समय भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ने का है। वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएस को एमवीए में शामिल किया जाएगा। एनसीपी नेता ने इस पर कहा, 'एमवीए में सभी का स्वागत और सम्मान किया जाएगा।'