Move to Jagran APP

'हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं...', ओवैसी ने 21 लोगों का जिक्र करते हुए PM मोदी पर साधा निशाना

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं है। ये लोग नागरिक हैं। हैदराबाद के लोग किसी राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं हैं। पीएम मोदी ने तेलंगाना में चुनावी रैली में कहा था कि कई सालों से कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को पट्टे पर दे दिया है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 09 May 2024 12:21 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी के पट्टे वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी की।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, हैदाराबाद। पीएम मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई सालों से कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को 'पट्टे' पर दे दिया है। पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही थी। पीएम मोदी के इस बयान पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं है। ये लोग नागरिक हैं। हैदराबाद के लोग किसी राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं हैं।  ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी उन लोगों के लिए काम करते हैं जिन्होंने भाजपा को 6,000 के चुनावी बॉन्ड दिए।  

पिछले 40 सालों से भाजपा को हरा रही एआईएमआईएम: ओवैसी

भारत में 21 लोगों के पास 70 करोड़ लोगों से अधिक संपत्ति है। ये 21 असली परिवार हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी इसलिए परेशान हैं क्योंकि हैदराबाद में एआईएमआईएम  पिछले 40 सालों को हरा रही है। साल 2014 और 2019 में पीएम मोदी हैदराबाद आए थे, लेकिन यहां एआईएमआईएम की जीत हुई थी।

ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

ओवैसी ने आगे कहा,"मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि पीएम केयर फंड के लिए पैसा कहां है। चुनावी बॉंड का पैसा किस बैंक में है ? देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। इस साल पीएम मोदी संविधान बदलना चाहते हैं ताकि आरक्षण खत्म कर सकें। उनका कहना है कि हम घुसपैठिए हैं और हमारी बेटियां इतने सारे बच्चे पैदा करती हैं।"

यह भी पढ़ें: '15 सेकंड क्या एक घंटा ले लीजिए हम नहीं डरते', असदुद्दीन ओवैसी की नवनीत राणा को चुनौती