Lok Sabha Election 2024: 'हमारे देश में दान का बहुत महत्व है...' PM मोदी ने वोटिंग को लेकर मतदाताओं से की ये खास अपील
Lok Sabha Election 2024 पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने एक संदेश साझा किया। पीएम मोदी ने लिखा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं।
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद थे। बता दें कि इस इस लोकसभा सीट से अमित शाह उम्मीदवार हैं।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets people after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/iXuVdQsRDs
— ANI (@ANI) May 7, 2024
गुजरात की 26 में से 25 सीट पर आज वोटिंग हो रही है। बता दें कि भाजपा ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है।#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: After casting his vote, PM Modi says, "Today is the third phase of voting. There is great importance of 'Daan' in our country and in the same spirit, the countrymen should vote as much as possible. 4 rounds of voting are still ahead. As a voter in… pic.twitter.com/K4svEIanmQ
— ANI (@ANI) May 7, 2024