Lok Sabha Election 2024: 'खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल इसलिए...' केरल में पीएम मोदी का 'कांग्रेस के युवराज' पर तंज
पीएम मोदी ने आज केरल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े-हाथों लिया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहाकांग्रेस के एक बड़े नेता को उत्तर प्रदेश में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए उस संगठन से पॉलीटिकल बैकडोर से समझौता किया है।
एएनआई, पलक्कड़। Lok Sabha Election 2024। पीएम मोदी ने आज केरल के पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े-हाथों लिया।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा,"कांग्रेस के एक बड़े नेता को उत्तर प्रदेश में अपनी खानदानी (पारिवारिक) सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने केरल में इपना नया ठिकाना बना लिया है।
'कांग्रेस ने देश विरोधी गतिविधि को अंजाम देने वालों के साथ मिलाया हाथ'
पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए उस संगठन से पॉलीटिकल बैकडोर से समझौता किया है, जिसे देश विरोधी गतिविधि के लिए बैन किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने कॉर्पोरिटव बैंक के पैसे लूटे हैं। उन लोगों ने इस बार में एक शब्द कहा है क्या।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस के युवराज केरल के लोगों से वोट तो मांगेगे लेकिन आपके हक में आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे।
वामपंथी सरकारों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि लडीएफ-यूडीएफ केरल की हालत खराब कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक, सभी वामपंथी सरकारों का एक समान चरित्र है, 'नथिंग लेफ्ट एंड नथिंग राइट' यानी कुछ भी नहीं बचा और कुछ भी सही नहीं।पांच सालों में केरल को वैश्विक विरासत बनाया जाएगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, "यहां की (केरल) प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। यहां केरल में कई मंदिर, चर्च और आस्था के स्थान हैं। अगले 5 वर्षों में हम केरल को एक वैश्विक विरासत बनाने के लिए काम करेंगे। हम केरल को राजमार्गों, एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क से जोड़ेंगे।"
केरल में 20 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है। यहां दूसरे चरण (26 अप्रैल) को चुनाव होना है। केरल के कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोनान्नी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालक्कुडी, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, आलप्पुझा, मावेलिक्करा, पतनमटिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम की सीटें पर चुनाव होंगे।यह भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार करना चाह रहे, इसलिए आज भी केरल में...' CPI (M) सरकार पर बरसे पीएम मोदी; राज्य में पानी की किल्लत पर कही ये बात