Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'PM ने सिर्फ 20-22 लोगों के लिए ही किया काम', राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान बंदरगाहों हवाई अड्डों और रक्षा अनुबंधों जैसी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं अदाणी को दे दी गईं। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में सिर्फ 20-22 लोगों के लिए काम किया है और उन्हें अरबपति बना दिया है।

By Sonu Gupta Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 09 May 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री ने 10 साल में अदाणी को कई परियोजनाएं दीं: राहुल गांधी
पीटीआई, हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा अनुबंधों जैसी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं अदाणी को दे दी गईं। राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली में यह बात कही। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी अपने भाषणों में अब अदाणी-अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहे।

राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने का लगाया आरोप

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में सिर्फ 20-22 लोगों के लिए काम किया है और उन्हें अरबपति बना दिया है। गांधी ने मोदी पर आरक्षण खत्म करने के लिए कई सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है, जबकि कांग्रेस इसे 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाना चाहती है।

पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाएगीः राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाएगी। संविधान बदलने संबंधी कुछ भाजपा नेताओं की टिप्पणियों के संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कोई ताकत ऐसा नहीं कर सकती।

लोकसभा चुनाव मोदी के हाथ से फिसल रहाः राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ से फिसलता जा रहा है। अब वह देश के युवाओं को ध्यान भटकाने के लिये कुछ नया नाटक करने की कोशिश करेंगे। एक वीडियो संदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने युवाओं से प्रधानमंत्री के प्रचार से विचलित न होने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि चार जून को एक बार जब विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए अपनी सरकार बना लेगा तो वह उन्हें 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरियां देने का काम शुरू कर देगी।

देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा

युवाओं को देश की ताकत बताते हुए गांधी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव मोदी के हाथ से फिसल रहा है और वह अब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और मोदी ने वादा किया था कि वह दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने झूठ बोला, नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू किया और पूरी तरह से अदाणी जैसे लोगों के लिए काम किया।

यह भी पढ़ेंः अभिनेत्री वैजयंतीमाला व अभिनेता चिरंजीवी को पद्म विभूषण, राष्ट्रपति मुर्मु ने SC की पहली महिला न्यायाधीश को मरणोपरांत किया सम्मानित

यह भी पढ़ेंः 'लोकसभा चुनावों में दखल देने की कोशिश कर रहा अमेरिका' रूस के दावे पर क्या बोला भारत?