Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो के बाद भरा नामांकन, बोले- यहां से सांसद होना सम्मान की बात
Lok Sabha Election 2024 राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो किया। पिछले चुनाव में राहुल ने यहां से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। जानिए इस बार उनके खिलाफ भाजपा-सीपीआई ने किसे उम्मीदवार बनाया है?
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राहुल गांधी ने आज वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले उन्होंने वायनाड में रोड शो भी किया, जिसमें बहन प्रियंका गांधी उनके साथ मौजूद थीं। रोड शो में वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आपका सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा "आपका संसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता, न ही उस तरह सोचता हूं। बल्कि मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं, जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। इसलिए वायनाड के घरों में, मेरी बहनें, माताएं, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।"राहुल ने आगे कहा, "यहां पर मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है, मैंने सीएम को पत्र लिखा है। लेकिन दुर्भाग्य से, वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन मुद्दों को हल करेंगे।"
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress MP Rahul Gandhi says, "It has been an honour for me to be your member of Parliament. I don't treat you and think of you like an electorate. I treat you and think of you the same way I think of my little sister Priyanka. So in the houses of… pic.twitter.com/W38zqgz3VM
— ANI (@ANI) April 3, 2024
जनता की आवाज दबाने का आरोप
प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने रोड शो की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज भाई राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं। कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।"प्रियंका ने आगे लिखा, "आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है। वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA"