Lok Sabha Election 2024: 'मैं शिरडी से चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन...' टिकट न मिलने पर रामदास अठावले ने बयां की दिल की बात
Ramdas Athawale महाराष्ट्र के एक प्रमुख दलित नेता अठावले ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहारिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सत्तारूढ़ एनडीए के साथ रहने और केंद्र में कैबिनेट में जगह देने के लिए कहा है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वह लोकसभा जाना चाहते हैं और इसके लिए शिरडी सीट मांगने की कोशिश की है।
पीटीआई, नागपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में शिरडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन एनडीए गठबंधन की कुछ मजबूरियों के कारण ऐसा नहीं हो सका।
शिरडी सीट पर चुनाव लड़ने की कोशिश की
महाराष्ट्र के एक प्रमुख दलित नेता अठावले ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,"रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सत्तारूढ़ एनडीए के साथ रहने और केंद्र में कैबिनेट में जगह देने के लिए कहा है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वह लोकसभा जाना चाहते हैं और इसके लिए शिरडी सीट मांगने की कोशिश की है।
कैबिनेट में जगह की मांग की है: रामदास अठावले
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे को शिरडी सीट देने का आश्वासन दिया है।अठावले ने कहा कि देशभर के आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं ने उनसे एनडीए के साथ रहने और कैबिनेट में जगह की मांग की है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के साथ चर्चा की है।