Andhra Pradesh Exit Poll 2024: आंध्र प्रदेश में नहीं खुला INDI गठबंधन का खाता, चल गया मोदी मौजिक; NDA को मिल रही इतनी सीटें
आंध्र प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश में एनडीए को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। एबीपीसी वोटर (ABP C Voter) के मुताबिक एनडीए को 53 फीसदी इंडिया गठबंधन को 3 फीसदी वाईएसआरसीपी को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। राज्य में एनडीए को 21-24 सीटें मिलने की उम्मीद है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश में एनडीए को जबरदस्त फायदा मिल रहा है।
इंडिया टीवी CNX के मुताबिक, एनडीए में 19 से लेकर 23 सीटें मिल रही है। वहीं, YSRCP को 3-5 सीट मिलने की उम्मीद है। TDP को 13-14 सीट और पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को 2 सीट मिल रही हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि विपक्षी गुट INDI अलायंस का राज्य में खाता नहीं खुल रहा।