दो एग्जिट पोल में 'अबकी बार 400 पार' , BJP के दावे को सच साबित कर रहे Poll of Polls; किए गए चौंकाने वाले दावे
Lok Sabha Election Exit Poll 2024 लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उसके मुताबिक एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है। इंडिया टीवी (इंडिया डेली लाइव) के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 से 400 सीटें मिल रही है। वहीं इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।
डिजिटल डेस्क, Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। सभी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है। गौरतलब है कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।
एनडीए 400 सीटें पार: इंडिया डेली लाइव
इंडिया टीवी (इंडिया डेली लाइव) के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 371 से 400 सीटें दी है। वहीं इंडी गठबंधन को 109 से 139 सीटें मिलने का अनुमान है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दावा किया था चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेगी। अगर इंडिया डेली लाइव का अनुमान सही रहा तो एनडीए की ओर से जो दावा किया गया था वो सच साबित होगा।
एनडीए को मिल सकती है पूर्ण बहुमत
वहीं, रिपब्लिक भारत ने एनडीए को 353 से 368 सीटें दी हैं। न्यूज नेशन ने 342 से 378 सीटें दी हैं। जन की बात ने 362 से 392 सीटें तो वहीं इंडिया न्यूज ने 371 सीटें भाजपा को दी हैं।बीजेपी अकेले 370 जीतेगी: शिवराज सिंह चौहान
एग्जिट पोल के नतीजों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडी अलायंस वाले अभी जो जीत का दावा कर रहे हैं वो 2-3 दिन बाद ईवीएम में गड़बड़ी की बात कहेंगे। एनडीए के साथ बीजेपी 400 सीटों को पार करेगी, बीजेपी अकेले 370 जीतेगी।
यह भी पढे़ं:Exit Polls : यूपी में भाजपा को भारी जीत दिला रहा ये सर्वे, बसपा निल बटे सन्नाटा… I.N.D.I.A. को मिली इतनी सीटें