Lok Sabha Election: 'भारत को लेकर पूरा विश्व आशावादी…'; PM Modi बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के रास्ते पर चल रहा देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज के समय में रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के शानदार रास्ते पर चल रहा है और तेजी से विकास कर रहा है और पूरा विश्व भारत को लेकर आशावादी है।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर किया कटाक्ष
The Congress leaders have accepted defeat in elections even before the results.
— BJP LIVE (@BJPLive) May 6, 2024
Also, the YSR Congress party has been absolutely rejected by the people of Andhra Pradesh.
YSR Congress had complete 5 years with it, but it badly wasted this time and kept Andhra Pradesh in… pic.twitter.com/StNUGsZVkW
कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के एक सांसद के घर से नोटों का एक पहाड़ मिला था। इतने नोट थे कि मशीनें भी गिनते गिनते थक गई थीं। ऐसा क्यों है कि जिनके पास भी नोटों के पहाड़ मिलते हैं, वो कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के करीबी होते हैं। ऐसा तो नहीं, ये जो पैसे पकड़े जा रहे हैं, वो कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं ने नतीजों से पहले ही चुनाव में हार स्वीकार कर ली है।Today, India is making rapid development through walking on the stupendous path of 'Reform, Perform and Transform'.
— BJP LIVE (@BJPLive) May 6, 2024
Your one vote can transform troubles into opportunities.
Today, the whole world is optimistic about India.
- PM @narendramodi#Modi4ViksitAP pic.twitter.com/KUZuoFkvdK