Lok Sabha Election 2024: TMC के यूसुफ पठान समेत 15 मुस्लिम उम्मीदवार आगे, पढ़ें किस सीट पर किसने बनाई बढ़त
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद 80000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के ही कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा चौधरी 60000 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं। वहीं गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से जारी काउंटिंग के रुझानों में देशभर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में कम से कम 15 मुस्लिम उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं, बहरामपुर का चुनाव सबसे दिलचस्प हो गया है। इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच काटें का टक्कर देखने को मिल रहा है। बहरामपुर से फिलहाल यूसुफ पठान बढ़त बनाए हुए हैं।
अफजाल अंसारी एक लाख से अधिक वोटों से आगे
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद 80,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के ही कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा चौधरी 60,000 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं। वहीं, गाजीपुर से समाजवादी पार्टी
के उम्मीदवार अफजाल अंसारी एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
78 मुसलमान उम्मीदवार मैदान में
उत्तर प्रदेश में रामपुर से मोहिबुल्लाह 80,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि संभल से जिया उर रहमान 1.3 लाख से अधिक मतों से आगे हैं। अनंतनाग-राजौरी में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से 2.5 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। मालूम हो कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में कुल 78 मुसलमान उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़ेंः