Lok Sabha Election: 'श्यामा प्रसाद ने मुस्लिम लीग से किया था गठबंधन', कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने के आरोपों पर पलटवार किया है। इस संबंध में पीएम नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं। वह कोई और नहीं बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे जो 1940 के शुरुआत में लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने के आरोपों पर पलटवार किया है। इस संबंध में पीएम नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं। वह कोई और नहीं, बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो 1940 के शुरुआत में लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे।
जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।
#CongressNyayPatra को लेकर प्रधानमंत्री की दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियों पर मेरा बयान।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 6, 2024
न्याय पत्र का केंद्रबिंदु पांच न्याय है : युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय।
प्रधानमंत्री ने आज अपना स्टैंड साफ़ कर दिया है: न्याय और अन्याय के बीच लड़ाई में… pic.twitter.com/IWM5ZqrHHo