Lok Sabha Elections: चिराग के साथ बिहार में आगे बढ़ेगी भाजपा, पारस को नहीं मिलेगी हाजीपुर सीट; पासवान परिवार की लड़ाई में भतीजे की हुई जीत
Lok Sabha Elections चिराग के चचेरे भाई प्रिंस ने पार्टी में टूट के दौरान पारस का साथ दिया था। चिराग ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने कोटे की सीटों में पार्टी तोड़कर जाने वाले किसी को भी स्वीकार नहीं करेंगे।भाजपा के शीर्ष स्तर पर पिछले कई दिनों से पासवान परिवार में सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा था।
अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा के लिए बिहार के संदर्भ में राहत की खबर है। रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर कब्जे के लिए चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच अरसे से जारी घमासान का पटाक्षेप हो गया। हाजीपुर संसदीय सीट एवं पार्टी पर संपूर्ण कब्जे को लेकर जिद्द पर अड़े भतीजे चिराग पासवान की जीत हुई। उनकी सारी शर्तें भाजपा ने मान ली।
नड्डा और चिराग के बीच संवाद
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं चिराग के बीच बुधवार को नई दिल्ली में लंबी बातचीत के दौरान सारी गुत्थियों को सुलझा लिया गया। अब एनडीए के घटक दलों के बीच बिहार में सीटों का बंटवारा शीघ्र हो सकेगा। चिराग को चार से पांच सीटें मिल सकती हैं। साथ ही हाजीपुर की सीट भी उनके पास ही रहेगी। हाजीपुर पर दावा करते आ रहे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को निराशा हाथ लगी है। नड्डा और चिराग के बीच संवाद की बातें तो बाहर नहीं आ सकी हैं, लेकिन मीडिया से बातचीत में चाचा पारस का नाम लिए बगैर चिराग ने कहा कि वह मेरी चिंता में नहीं हैं।
सहयोगी दलों की संख्या ज्यादा
यह भी स्पष्ट कर दिया कि मेरे कोटे में किसी की सीट नहीं है। गठबंधन के तहत मुझे जो सीटें दी गई हैं, वे सबके सब मेरी हैं। किसी के साथ क्या होगा इसकी मुझे जानकारी नहीं है।सूत्रों का दावा है कि भाजपा ने अभी तक पारस से कोई वादा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें बाद में भाजपा अपने कोटे से राज्यसभा भेज सकती है। पिछली बार लोजपा को लोकसभा की छह सीटों के साथ एक सीट राज्यसभा की दी गई थीं। इस बार सहयोगी दलों की संख्या ज्यादा होने के चलते चिराग के कोटे में एक या दो सीटों की कटौती संभव है।इन पर सबसे ज्यादा खतरा
लोजपा में टूट के बाद चिराग को छोड़कर सभी सांसद पारस के साथ चले गए थे। अब भाजपा के साथ चिराग के समझौते के बाद लोजपा के सांसदों के सामने धर्मसंकट की स्थिति आ गई है, क्योंकि चिराग उन्हें माफ करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। हालांकि वैशाली की सांसद वीणा देवी ने पहले ही पारस का साथ छोड़कर चिराग के साथ खड़ी हो चुकी हैं। खगडि़या के सांसद महबूब अली कैसर को भी चिराग माफ कर सकते हैं। सबसे ज्यादा खतरा सूरजभान के भाई एवं नवादा से सांसद चंदन कुमार सिंह तथा समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज पर हो सकता है।