Move to Jagran APP

'शहजादे खुलेआम कह रहे हैं...', PM Modi ने राहुल गांधी के इस बयान पर बोला हमला; कांग्रेस और TMC को बताया डूबता जहाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बंगाल में चुनावी सभा में कांग्रेस व टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए दोनों को डूबता जहाज बताया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरी के प्रत्याशी संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति भी छीनना चाहती है और इसे वोट जिहाद में शामिल लोगों को सौंपना चाहती है।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 20 May 2024 10:52 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस और टीएमसी डूबता जहाज : PM Modi। फोटोः @BJPLive
जागरण टीम, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बंगाल में चुनावी सभा में कांग्रेस व टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए दोनों को डूबता जहाज बताया। पीएम ने कहा कि हार सामने देख टीएमसी व कांग्रेस का आक्रोश चरम पर है। कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रही है कि हम इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।

इंडी गठबंधन के बिखराव की उल्टी गिनती शुरूः PM Modi

लगातार दूसरे दिन चुनाव प्रचार के लिए बंगाल पहुंचे पीएम ने झाड़ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी और पूरे देश में इंडी गठबंधन वाले पहले पस्त थे, आज पांचवें चरण में ये परास्त हो चुके हैं। चार जून को ये समाप्त होते दिखाई देंगे। इंडी गठबंधन के बिखराव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री ने संबित पात्रा के समर्थन में किया रोड शो

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरी के प्रत्याशी संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। टक और अनुगुल में पीएम ने ओडिशा की बीजद सरकार पर जमकर निशाना साधा और घोषणा की कि इस बार ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार का बनना निश्चित है।

धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि मैंने आज ही इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा है। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी।

एक तरफ तब के पीएम मनमोहन सिंह का बार-बार ये कहना कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है और दूसरी तरफ तब रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे शहजादे का ताल ठोककर ये कहना कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जिसे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने बरसों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया। ये लोग एससी-एसटी व ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं।

लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है कांग्रेसः प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति भी छीनना चाहती है और इसे वोट जिहाद में शामिल लोगों को सौंपना चाहती है। इंडी गठबंधन वाले 100 प्रतिशत सांप्रदायिक हैं। घोर जातिवादी हैं। गठबंधन परिवार वादियों से भरा है। 2024 के चुनाव में मैंने कांग्रेस की मुस्लिम गिरी खेल का नकाब उतार दिया है। इसलिए ये लोग बौखलाए हैं।

कांग्रेस घोटालों का कीर्तिमान गढ़ रही थी

पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल तक ये लोग गरीबी हटाओ का नारा लगाते रहे, देश जानता है, ये मोदी है, जिसने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। जिसने देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला। जिसने दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान किया। देश भूला नहीं है, जब दुनिया तेजी से विकास कर रही थी तब कांग्रेस सरकार घोटालों के कीर्तिमान गढ़ रही थी।

टीएमसी से बंगाल की पहचान को खतरा

टीएमसी को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि उससे बंगाल के लोगों को और बंगाल की पहचान को भी खतरा है। बंगाल में दंगे आम बात हो गई है। पूरा देश बंगाल को लेकर चिंतित है। टीएमसी को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। ये लोग घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की आबादी घट रही हैं। घुसपैठिए यहां आकर हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करते हैं। टीएमसी-कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती है।

टीएमसी ने नौकरियों की नीलामी की

भ्रष्टाचार पर घेरते हुए पीएम ने कहा कि टीएमसी ने नौकरियों की नीलामी की। एक ओर मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड सरकार है, दूसरी ओर बंगाल में टीएमसी की रेट कार्ड सरकार है।

रामकृष्ण मिशन के आश्रम पर हमले की पीएम ने की निंदा

 पीएम ने जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमले की भी कड़ी निंदा की। रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के संतों के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया टिप्पणी का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए संतों के खिलाफ आतंक का माहौल बनाने की छूट दे रही है।

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद इन महान संगठनों के संन्यासियों को धमकियां दे रही हैं। तृणमूल के गुंडों की इतनी हिम्मत हो गई है कि वे रामकृष्ण मिशन के आश्रम पर हमला करते हैं। यह शर्मनाक है कि रविवार रात जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमला किया गया। झाड़ग्राम से पहले हल्दिया में भी पीएम की सभा थी, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका।

बीजद सरकार के कारण जगन्नाथ मंदिर भी सुरक्षित नहीं

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और रोड शो के माध्यम से पुरी के प्रत्याशी संबित पात्रा तथा अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि बीजद के राज में ओडिशा की न तो संपदा सुरक्षित है और न ही सांस्कृतिक धरोहर।

बीजद सरकार पर पीएम मोदी ने बोला हमला

बीजद सरकार के कारण यहां जगन्नाथ मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। पिछले छह वर्षों से मंदिर के रत्न भंडार की चाबी का अता-पता नहीं है। चाबी गुम होने के पीछे बीजद सरकार और मुख्यमंत्री के चारों ओर घेरा डालकर शासन चलाने वाले लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि  जांच की रिपोर्ट में ऐसा क्या है कि बीजद ने वह रिपोर्ट ही दबा दी। बीजद की खामोशी से लोगों का शक गहरा रहा है।

जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी भाजपाः प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि मैं आज ओडिशा के लोगों को गारंटी देता हूं कि भाजपा की सरकार रत्न भंडार की चाबी गुम होने की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी। इसके अलावा पीएम ने कहा कि बीजद सरकार ने घोटालों के सिवा राज्य को कुछ नहीं दिया। ओडिशा की बीजद सरकार भ्रष्ट लोगों के नियंत्रण में है। मुट्ठी भर लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यालय और आवास पर कब्जा कर रखा है।

भगवान जगन्नाथ से मांगा आशीर्वाद

पीएम मोदी ने अपनी रैली की शुरुआत जय जगन्नाथ और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा कि मैंने ओडिशा और देश की सुख-समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा है। पीएम मोदी ने रैली में आए बच्चों के बारे में कहा कि जब 2047 में भारत विकसित होगा तब यही लोग देश चला रहे होंगे।

यह भी पढ़ेंः 

Kerala Rain: केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सरकार ने सभी जिलों में खोले आपातकालीन संचालन केंद्र; अस्पताल को भी निर्देश जारी

Indian Navy Warship: चीन के कट्टर दुश्मन के घर में भारत! भारतीय नौसेना के तीन युद्धपोत इस देश में करेंगे शक्ति प्रदर्शन