'शहजादे खुलेआम कह रहे हैं...', PM Modi ने राहुल गांधी के इस बयान पर बोला हमला; कांग्रेस और TMC को बताया डूबता जहाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बंगाल में चुनावी सभा में कांग्रेस व टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए दोनों को डूबता जहाज बताया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरी के प्रत्याशी संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति भी छीनना चाहती है और इसे वोट जिहाद में शामिल लोगों को सौंपना चाहती है।
जागरण टीम, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बंगाल में चुनावी सभा में कांग्रेस व टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए दोनों को डूबता जहाज बताया। पीएम ने कहा कि हार सामने देख टीएमसी व कांग्रेस का आक्रोश चरम पर है। कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रही है कि हम इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।
इंडी गठबंधन के बिखराव की उल्टी गिनती शुरूः PM Modi
लगातार दूसरे दिन चुनाव प्रचार के लिए बंगाल पहुंचे पीएम ने झाड़ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी और पूरे देश में इंडी गठबंधन वाले पहले पस्त थे, आज पांचवें चरण में ये परास्त हो चुके हैं। चार जून को ये समाप्त होते दिखाई देंगे। इंडी गठबंधन के बिखराव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री ने संबित पात्रा के समर्थन में किया रोड शो
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरी के प्रत्याशी संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। टक और अनुगुल में पीएम ने ओडिशा की बीजद सरकार पर जमकर निशाना साधा और घोषणा की कि इस बार ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार का बनना निश्चित है।धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि मैंने आज ही इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा है। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी।एक तरफ तब के पीएम मनमोहन सिंह का बार-बार ये कहना कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है और दूसरी तरफ तब रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे शहजादे का ताल ठोककर ये कहना कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जिसे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने बरसों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया। ये लोग एससी-एसटी व ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं।
लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है कांग्रेसः प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति भी छीनना चाहती है और इसे वोट जिहाद में शामिल लोगों को सौंपना चाहती है। इंडी गठबंधन वाले 100 प्रतिशत सांप्रदायिक हैं। घोर जातिवादी हैं। गठबंधन परिवार वादियों से भरा है। 2024 के चुनाव में मैंने कांग्रेस की मुस्लिम गिरी खेल का नकाब उतार दिया है। इसलिए ये लोग बौखलाए हैं।