Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections: ...तो ममता करेंगी भाजपा की मदद, टीएमसी सुप्रीमो के एकला चलो की रणनीति पर कांग्रेस का बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024 पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव के दौरान अकेले लड़ने के बयान पर तेलंगाना प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह परोक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रही हैं। हम पहले से ही जानते हैं कि उनका बीजेपी के साथ एक गुप्त समझौता है। ममता के इस फैसले ने यह साबित भी कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 24 Jan 2024 04:35 PM (IST)
Hero Image
ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। (File Photo)
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले INDI गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बैठकों के दौर के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। टीएमसी सुप्रीमो के एकला चलो की रणनीति के बाद तेलंगाना की प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने ममता पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया।

ममता करेंगी भाजपा की मदद!

टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान "अकेले लड़ने" के बयान पर तेलंगाना प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह परोक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रही हैं। हम पहले से ही जानते हैं कि उनका बीजेपी के साथ एक गुप्त समझौता है। ममता के इस फैसले ने यह साबित भी कर दिया है। वह इतने लंबे समय तक भारत में थीं और अब उन्होंने अपनी राय बदल दी है। इससे यह साफ पता चलता है कि उनका हाथ बीजेपी के साथ है और वह बंगाल में उनकी मदद करेंगी।

नहीं बची अब कोई उम्मीद

जैसे ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी, टीएमसी सूत्रों ने कहा किया कि कांग्रेस ने बातचीत में देरी की और जमीनी हकीकत को स्वीकार किए बिना सीट बंटवारे पर अनुचित मांग की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) हमेशा बातचीत के लिए तैयार थी, लेकिन अब किसी भी समझौते पर पहुंचने की शायद कोई उम्मीद नहीं बची है।

टीएमसी ने नहीं छोड़ा INDI गठबंधन का दामन

टीएमसी नेता ने कांग्रेस पर सीट-बंटवारे की चर्चा में "अनुचित देरी" करने का आरोप लगाया। नेता ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस बंगाल की जमीनी हकीकत को स्वीकार किए बिना सीटों की संख्या के मामले में अनुचित मांग कर रही है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयानों से भी काफी नुकसान हुआ, जिन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को 'अवसरवादी' कहा था और यह भी कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि टीएमसी ने INDI गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बंगाल के बाद अब पंजाब में भी कांग्रेस को झटका, AAP ने किया अकेले चुनाव लड़ने का फैसला