Lok Sabha Election 2024: '400 पार के लक्ष्य में अमरावती भी शामिल…', भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने अमित शाह से की मुलाकात
अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) ने शुक्रवार को अपने पति रवि राणा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। वहीं अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जीवन में एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं और मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां आई हूं ।
एएनआई, नई दिल्ली। अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) ने शुक्रवार को अपने पति रवि राणा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। वहीं, अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जीवन में एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं और मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां आई हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें विश्वास दिलाने आई हूं कि मोदी जी का जो सपना है 'अब की बार 400 पार' उसमें एक अमरावती भी जरूर रहेगा।
अमरावती से जीत का किया दावा
उन्होंने अमरावती में उनके सामने चुनौती से जुड़े एक सवाल पर बोलते हुए कहा कि साल 2019 में एक बड़े वेव के बाद भी अमरावती के लोगों ने मुझे चुन कर सांसद पहुंचाया था। उस समय अमरावती के लोगों को भरोसा था कि मेरी आवाज सांसद में उठेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पांच सालों तक जनता की आवाज को संसद में उठाया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी लोग मुझे चुनकर संसद भेजेंगे।
#WATCH | Lok Sabha MP and BJP candidate from Amravati, Navneet Rana says, "I am starting a new innings in life and I was here to seek his (HM Amit Shah's) blessings. I conveyed to him on behalf of the people of Amravati that Amravati will definitely be one in PM Modi's dream of… pic.twitter.com/KqwMz1BICe
— ANI (@ANI) March 29, 2024