Move to Jagran APP

'पहली बार कह रहा हूं, अगले पांच साल तक ये मौका नहीं मिलना चाहिए', ओवैसी के संबोधन से पहले ओम बिरला ने ऐसा क्यों कहा?

ओम बिरला बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए। पीएम मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को उनके आसन तक लेकर गए। केंद्र सरकार और विपक्ष के कई नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी। वहीं इस दौरान ओम बिरला नाराज भी दिखे। दरअसल कुछ सांसद खड़े होकर जोर से बोल रहे थे। ओम बिरला के कहने पर भी वह नीचे नहीं बैठ रहे थे।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Published: Wed, 26 Jun 2024 04:14 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 04:14 PM (IST)
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान नाराज दिखे ओम बिरला (फोटो- संसद टीवी)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं। ध्वनि मत के बाद ओम बिरला के नाम का नए स्पीकर के तौर पर एलान हुआ। पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव के अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी।

लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ओम बिरला की मीठी-मीठी मुस्कान का जिक्र किया था। हालांकि, बुधवार को कार्यवाही के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब ओम बिरला नाराज दिखे।

पहली बार कह रहा हूं...

दरअसल, कुछ सांसद स्पीकर द्वारा आग्रह किए जाने के बाद भी नीचे नहीं बैठ रहे थे और खड़े होकर जोर-जोर से बोल रहे थे। ये देखकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने कहा, 'माननीय सदस्यगण, जब स्पीकर सीट से खड़ा हो जाता है तो मैं माननीय सदस्यों को अवगत करवाना चाहता हूं वो बैठ जाया करें। ये मैं पहली बार कह रहा हूं, मुझे अगले पांच साल ये कहने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

ओवैसी ने क्या कहा?

इसके बाद ओम बिरला ने संबोधन के लिए असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिया। ओवैसी ने भी स्पीकर को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'आप इस सदन के संरक्षक हैं। इसलिए, मैं आपसे छोटे दलों को अवसर देने का आग्रह करता हूं। मुझे विश्वास है कि यह सरकार उपसभापति बनाकर आपका बोझ कम करेगी। आप पर ज्यादा बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। इस सदन का चरित्र बदल गया है, अब भाजपा दबाव नहीं बना पाएगी।'

ये भी पढ़ें:

'बेईमानी से जीते...,' शपथग्रहण के बाद अरुण गोविल ने कहा- 'जय श्री राम' तो सपा सांसदों ने लगाए 'जय अवधेश' के नारे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.