'असदुद्दीन-अकबरुद्दीन भर रहे लोगों के दिमाग में जहर', औवेसी ब्रदर्स पर भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का हमला
भाजपा उम्मीदवार के.लता माधवी ने एआइएमआइएम उम्मीदवार व सांसद असदुद्दीन औवेसी पर बड़ा हमला बोला। लता ने कहा कि अकबरुद्दीन और असदुद्दीन औवेसी जैसे लोग भारत के मुसलमानों के साथ नहीं खड़े होते हैं बल्कि पाकिस्तान -अफगानिस्तान जैसे देशों से लोगों को देश में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे ही भारत के मुसलमान गरीब हैं और ऊपर से वे पड़ोसी देशों से और मुसलमानों को लाना चाहते हैं।
एएनआइ, हैदराबाद। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर भाजपा और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। काल्पनिक तीर विवाद मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा उम्मीदवार के.लता माधवी ने एआइएमआइएम उम्मीदवार व सांसद असदुद्दीन औवेसी पर बड़ा हमला बोला।
माधवी ने उन पर लोगों के दिमाग में जहर घोलने और अपने समुदाय को बर्बादी की ओर ले जाने का आरोप लगाया। गत रविवार को माधवी पर रामनवमी के जुलूस के दौरान मस्जिद की ओर तीर का इशारा करने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया था।
120 करोड़ हिंदू कहां जाएंगे?
पत्रकारों से मुखातिब लता ने कहा कि अकबरुद्दीन और असदुद्दीन औवेसी जैसे लोग भारत के मुसलमानों के साथ नहीं खड़े होते हैं बल्कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान जैसे देशों से लोगों को देश में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे ही भारत के मुसलमान गरीब हैं और ऊपर से वे पड़ोसी देशों से और मुसलमानों को लाना चाहते हैं।उन्होंने पूछा कि वे कांग्रेस के साथ मिलकर सब कुछ मुस्लिमों को दे देंगे तो 120 करोड़ हिंदू कहां जाएंगे? गत रविवार को अपने नामांकन दाखिल करने के बाद पहली जनसभा में औवेसी ने लता पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका इरादा शहर के हिंदू-मुस्लिमों के बीच शांति व सद्भाव को कमजोर करना था।