Move to Jagran APP

'पीएम मोदी ने जहां-जहां रैली की वहां...', जानिए शरद पवार ने प्रधानमंत्री को क्यों कहा धन्यवाद

लोकसभा चुनाव के बाद मुंबई में महाअघाड़ी दल की बैठक हुई। बैठक में उद्धव ठाकरेशरद पवार कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण सरीखे नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई वहां हमारी जीत हुई। इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 15 Jun 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार महाअघाड़ी दल के नेताओं की मुंबई में बैठक हुई।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। Maharashtra Politics। लोकसभा चुनाव में महाअघाड़ी दल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। महाराष्ट्र में कांग्रेस 13, शिवसेना (उद्धव गुट) 9, एनसीपी (एसपी) 7 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं, इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए महाअघाड़ी दल के प्रमुख नेताओं के बीच आज (15 जून) बैठक हुई। बैठक में उद्धव ठाकरे,शरद पवार, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण सरीखे नेता शामिल हुए।

देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है: उद्धव ठाकरे

बैठक में शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,"यह (लोकसभा चुनाव) संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी। जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है। अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है।"

वहीं, एससीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, "जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमारी जीत हुई। इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं।"

महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया: पृथ्वीराज चव्हाण

वहीं, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा,"हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने और सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं। महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार आज महाराष्ट्र के भारत गठबंधन के नेता मिले हैं।

हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए: कांग्रेस नेता

पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जनता का धन्यवाद करने के लिए है। हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं। हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा।

यह भी पढ़ें: 'अरुंधति ने जो कुछ भी कहा, वह पूरी तरह से गलत', मगर 10 साल से सरकार चुप क्यों थीं? प्रियंका चतुर्वेदी का सवाल