Move to Jagran APP

Maharashtra Election: 'अब भाजपा को ... बनाने का वक्‍त आ गया', नाना पटोले के बिगड़े बोल; BJP ने किया पलटवार

नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया गया था। अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा वे निराशा की ओर जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग को जुबानी तौर पर कोस रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
नाना पटोले के बयान पर बीजेपी का पलटवार (फोटो-जागरण)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की तरफ से भाजपा को लेकर एक बयान दिया गया था, अब उनके बयान को लेकर बवाल मच गया। नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए 'कुत्ता' शब्द का इस्तेमाल किया गया था। अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, ''वे निराशा की ओर जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग को जुबानी तौर पर कोस रहे हैं। अब राहुल गांधी की कांग्रेस बीजेपी को 'कुत्ता' कह रही है क्योंकि ओपिनियन पोल में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। इसलिए, मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं।''

'भाजपा को वश में करना चाहते हैं कांग्रेस नेता'

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी इसको लेकर बयान दिया है। BJP नेता ने कहा, "नाना पटोले हताश हैं क्योंकि जब वह जमीन पर यात्रा करते हैं, तो उन्हें समझ में आ जाता है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने जा रही है।

BJP नेता ने आगे कहा, लेकिन अपनी हताशा में, कांग्रेस नेता भाजपा को कुत्तों की तरह वश में करना चाहते हैं... यह कांग्रेस पार्टी की 'आपातकालीन' मानसिकता को दर्शाता है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को वश में करना चाहती है और उन्हें नियंत्रण में लाना चाहती है। बीजेपी नेता ने आगे कहा, यह हमारे खिलाफ मामले दर्ज करना और उन्हें चुप कराना चाहती है। अगर  हम  महाराष्ट्र में सत्ता में आते हैं, तो जो भी उनके खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ मामले दर्ज करेंगे।"

क्या था नाना पटोले का बयान?

सोमवार को अकोला जिले में एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि भाजपा अहंकारी हो गई है और अब पार्टी को "कुत्ता" बनाने का समय आ गया है। नाना पटोले ने ओबीसी समुदाय के प्रति भाजपा के कथित बुरे व्यवहार की आलोचना करते हुए यह टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें: 'क्या PM मोदी और अमित शाह का बैग चेक होगा' उद्धव ठाकरे ने EC को दी चुनौती; आखिर शिवसेना UBT प्रमुख ने क्यों कहा ऐसा?