Move to Jagran APP

Maharashtra CM: फडणवीस या शिंदे, कौन होगा महाराष्ट्र का असली बॉस? आज हो सकता है सीएम पर फैसला

Maharashtra CM महाराष्ट्र में महायुति की एकतरफा जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज यानी सोमवार को होने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा एवं आरएसएस की ओर से महायुति-एनडीए की जीत के मुख्य शिल्पकार देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई जा रही है। फडणवीस के नेतृत्व में ही भाजपा तीसरी बार 100 से अधिक सीटें लाई है।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:47 AM (IST)
Hero Image
Maharashtra CM महाराष्ट्र में आज होगा सीएम का फैसला।
जेएनएन, मुंबई। Maharashtra CM महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 236 सीटों के साथ भारी सफलता मिलने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आज यानी सोमवार को होने की संभावना जताई जा रही है।

फडणवीस को सीएम बनाना चाहते हैं भाजपा-RSS

व्यस्त राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से महायुति-एनडीए की जीत के मुख्य शिल्पकार भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई जा रही है। क्योंकि फडणवीस के नेतृत्व में ही भाजपा तीसरी बार 100 से अधिक सीटें जीतने में सफल रही है। 

शिंदे और अजित पवार की पार्टी ने भी ठोका दावा

दूसरी ओर शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल दिख रहे हैं। जबकि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी भी चाहती है कि उनके नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुख्यमंत्री पद का फैसला महायुति के तीनों दल मिलकर करेंगे। 

मोदी-शाह ले सकते हैं फैसला

अब गेंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह के पाले में है। माना जा रहा है कि इन दोनों शीर्ष नेताओं की सहमति से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का फैसला सोमवार को हो जाएगा।

महायुति की सरकार बनने का रास्ता साफ

14वीं महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त  हृदेश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने रविवार को मालाबार हिल स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों के नामों वाला राजपत्र और भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना की प्रतियां उन्हें प्रस्तुत कीं।

यह कार्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 में निहित प्रावधानों के अनुसार किया गया। अब तीन दलों वाले गठबंधन महायुति की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। 

इस बार भी दो डिप्टी सीएम संभालेंगे कमान

माना जा रहा है कि पिछली सरकार की तरह इस बार एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सरकार की कमान संभालेंगे। लेकिन अभी इनके नामों की घोषणा नहीं हो सकी है। जहां तक मंत्रालय का सवाल है, महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।  

शिंदे और अजित पवार चुने गए पार्टी के नेता

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता फडणवीस को राज्य में शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है। दूसरी ओर रविवार को सुबह अजित पवार को सर्वसम्मति से राकांपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। 

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए उनके विधायकों की बैठक सोमवार देर शाम शुरू हो चुकी है। शिंदे के सहयोगी नरेश म्हस्के, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक और दीपक केसरकर ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके नेता मुख्यमंत्री बने रहें। हालांकि अंतिम फैसला तीनों दलों के नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। 

तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगीः छगन भुजबल

राकांपा नेता छगन भुजबल ने भी कहा कि तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर तय करेंगी कि हमारा नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। इस बीच राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। 

क्या बोले शरद पवार?

मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही इन्हीं सरगर्मियों के बीच आज पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि महायुति में मुख्यमंत्री कौन हो सकता है, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि भाजपा के पास इतना पड़ा आंकड़ा है कि मुझे नहीं लगता कि उनके बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी राह का रोड़ा बनेगा।