Move to Jagran APP

'बालासाहेब जिंदा होते तो उनका मुंह तोड़ देते', उद्धव गुट के अरविंद सावंत पर क्यों भड़के CM शिंदे?

Maharashtra Election 2024 शाइना एनसी पर अरविंद सावंत की अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम शिंदे की नाराजगी सामने आया है। शिंदे ने टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। शिंदे ने कहा कि किसी महिला के बारे में बुरा बोलना बहुत निंदनीय है और इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 02 Nov 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
maharashtra vidhan sabha election 2024 सीएम शिंदे को आया गुस्सा।
एएनआई, ठाणे। maharashtra vidhan sabha election 2024 शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की अभद्र टिप्पणी पर सीएम शिंदे का बयान सामने आया है। शिंदे ने टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। 

बालासाहेब ठाकरे उनका मुंह तोड़ देते

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वे उनका मुंह तोड़ देते। एएनआई से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि किसी महिला के बारे में बुरा बोलना बहुत निंदनीय है और इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है। 

शिवसेना (यूबीटी) की असलियत सामने आई

सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलने का दावा करती है, लेकिन अब उनके कार्यों से उनकी असली पहचान सामने आ गई है। अगर बालासाहेब जीवित होते तो वे कड़ी निंदा करते और उनका मुंह तोड़ देते। उनके कार्यों से उनका चरित्र उजागर होता है, एमवीए ने पहले गुवाहाटी में हमारी महिलाओं और बहनों को बदनाम किया। आने वाले चुनावों में महिलाएं निश्चित रूप से उन लोगों को सबक सिखाएंगी जो उनका अपमान करते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को सीएम शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की आलोचना करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र की बहनें उन्हें उनकी जगह दिखाएंगी और उन्हें वापस घर भेज देंगी।

शाइना को कहा था 'इंपोर्टेड माल'

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अरविंद सावंत ने कथित तौर पर शाइना को 'इंपोर्टेड माल' कहा। उन्होंने ये भी कहा कि शाइना की पूरी जिंदगी भाजपा में रही और अब दूसरी पार्टी में चली गई। यहां आयातित 'माल' नहीं चलता, सिर्फ असली 'माल' चलता है। इस बीच, शाइना एनसी की शिकायत पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में सावंत के खिलाफ उनके "आयातित माल" वाले बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

अजित पवार का भी आया था बयान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी शाइना एनसी के खिलाफ सावंत की "आयातित माल" वाली टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। 

पवार ने एक्स पर लिखा, "महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है, खासकर महाराष्ट्र में, जहां हम गर्व से अपनी बहनों का सम्मान करते हैं। हम अपनी प्रेरक महिला आइकन का जश्न मनाते हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने में उनके पदचिन्हों पर चलते हैं और पिछले ढाई वर्षों में हमने उनके योगदान को बढ़ावा देना का काम जारी रखा है।"