Move to Jagran APP

Maharashtra Election: नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर महायुति में फूट! BJP बोली हम उन्हें हराने के लिए लड़ेंगे

Maharashtra Election 2024 नवाब मलिक को अजित पवार की एनसीपी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद महायुति में फूट पड़ गई है। भाजपा ने अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की उम्मीदवारी की तीखी आलोचना की है। भाजपा ने कहा कि वो नवाब का समर्थन नहीं करने वाली है और वो उन्हें हराने के लिए काम करेगी।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:01 AM (IST)
Hero Image
Maharashtra Election 2024 भाजपा और एनसीपी में ठनी।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Election अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने नवाब मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद महायुति में फूट पड़ गई है। भाजपा ने अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की उम्मीदवारी की तीखी आलोचना की है। भाजपा ने कहा कि वो नवाब का समर्थन नहीं करने वाली है।

अजित पवार ने दिया टिकट

अजित पवार की एनसीपी (NCP) ने नवाब मलिक को महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। अजित पवार ने अंतिम समय में टिकट देने पर पत्ते खोले हैं। डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मलिक ने दो नामांकन दाखिल किए थे।

इनमें से एक नामांकन एनसीपी के सदस्य के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में था। लेकिन एनसीपी के समर्थन के बाद उन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार बताया।

भाजपा बोली- हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे

पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने कहा,

भाजपा का रुख स्पष्ट है कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को अपना उम्मीदवार खुद तय करना चाहिए, लेकिन नवाब मलिक की एनसीपी से आधिकारिक उम्मीदवारी का हम समर्थन नहीं करते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने बार-बार पार्टी के रुख को स्पष्ट किया है, मैं फिर से कहता हूं भाजपा नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी। हमारे द्वारा उनके लिए प्रचार करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि हम किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करेंगे जो दाऊद या दाऊद से जुड़े किसी मामले से जुड़ा हो।

नवाब मलिक को बेटी को समर्थन

हालांकि, भाजपा ने संदेह का लाभ मलिक की बेटी सना मलिक को दिया है, जो अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी की आधिकारिक उम्मीदवार हैं, जहां उनके पिता नवाब मलिक मौजूदा विधायक हैं। सना को भाजपा ने भी समर्थन देने की बात कही है।

'बुलेट पाटिल' का समर्थन करेगी भाजपा

दूसरी ओर भाजपा के किरीट सोमैया ने अजित पवार की पार्टी और नवाब मलिक पर खुलकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम किसी हालत में नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शिवसेना (शिंदे गुट) के सुरेश कृष्ण पाटिल (जिन्हें 'बुलेट पाटिल' के नाम से जाना जाता है) ही हमारे आधिकारिक उम्मीदवार हैं। हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे।