Move to Jagran APP

Maharashtra Election: BJP और NCP ने जारी की एक और लिस्ट, नामांकन के आखिरी दिन अभी तक कई सीटों पर सस्पेंस

Maharashtra Election 2024 महाराष्ट्र चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और एनसीपी (अजित गुट) ने एक और सूची जारी कर दी है। भाजपा ने नरेंद्र लालचंदजी मेहता को मीरा भाईंदर से टिकट दिया है वहीं सुधीर लक्ष्मणराव को उमरेड से टिकट दिया है। वहीं एनसीपी ने मोर्शी से देवेंद्र महादेवराय को और भोर से शंकर हिरामण मांडेकर को टिकट दिया है।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:47 AM (IST)
Hero Image
Maharashtra Election 2024 भाजपा की एक और लिस्ट जारी।
एजेंसी, मुंबई। Maharashtra Election 2024 महाराष्ट्र चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और एनसीपी (अजित गुट) ने एक और सूची जारी कर दी है। भाजपा और एनसीपी दोनों ने दो-दो सीटों पर अपने अम्मीदवारों का एलान किया है।

नरेंद्र लालचंदजी मेहता को मीरा भाईंदर से टिकट

भाजपा ने नरेंद्र लालचंदजी मेहता को मीरा भाईंदर से टिकट दिया है, वहीं सुधीर लक्ष्मणराव को उमरेड से टिकट दिया है। वहीं, एनसीपी ने मोर्शी से देवेंद्र महादेवराय को और भोर से शंकर हिरामण मांडेकर को टिकट दिया है।

कई सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बाकी

बता दें कि अभी तक कई सीटों पर दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर हफ्तों तक सुर्खियों में रही महा विकास अघाड़ी ने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाया है। 16 सीटों पर गठबंधन ने कोई घोषणा नहीं की है, जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सहित इसके अन्य सहयोगी इंतजार कर रहे हैं।

BJP ने 148 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

सत्तारूढ़ गठबंधन 'महायुति' में भाजपा ने अब तक 148 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, हालांकि उसने शुरू में कहा था कि वो 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, उसने चार सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों जन सुराज्य शक्ति, युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के लिए छोड़ी हैं।

शिंदे गुट और अजित पवार की पार्टी का ये है हाल

दूसरी और शिंदे गुट कुल 80 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा की तरह, शिवसेना ने भी अपने हिस्से में से दो सीटें छोटे दलों को दी हैं - एक जन सुराज पार्टी और एक राजश्री शाहूप्रकाश अघाड़ी को।

वहीं, अजित पवार के लिए संभावित रूप से छोड़ी गई 58 सीटों में से 53 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। महायुति अब तक 3 सीटों पर फैसला नहीं कर पाई है।

16 सीटों पर MVA में पेंच 

एमवीए में कांग्रेस ने पहले ही 103 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, शिवसेना उद्धव गुट ने 87 और शरद पवार की एनसीपी ने 82 सीटों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ राज्य की 288 सीटों में से एमवीए ने कुल 272 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: अब तक कंफ्यूजन में महायुति और MVA, नामांकन खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी; कई सीटों पर सस्पेंस जारी