Maharashtra Election: नवाब मलिक तो निकले खिलाड़ी, पहले बेटी को दिलवाई टिकट फिर खुद चुनाव लड़ने का किया एलान
Maharashtra Election 2024 शिवसेना और एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी खेमा एमवीए में मुकाबला कड़ा होने वाला है। आज नामांकन का आखिरी दिन है और अभी तक महायुति और एमवीए में सीट बंटवारे का मसला नहीं सुलझा है। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक की डबल गेम ने खलबली मचा दी है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। शिवसेना और एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी खेमा एमवीए में मुकाबला कड़ा होने वाला है। आज नामांकन का आखिरी दिन है और अभी तक महायुति और एमवीए में सीट बंटवारे का मसला नहीं सुलझा है। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक की डबल गेम ने खलबली मचा दी है।
मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ेंगे नवाब
अजित गुट के नेता नवाब मलिक ने पहले तो अपनी बेटी को एनसीपी से टिकट दिलवाया। अब खुद नवाब मलिक चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नवाब मलिक मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, ये साफ नहीं है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी से टिकट मिलेगा।
नवाब मलिक ने खेला डबल गेम
दरअसल, नवाब मलिक ने चुनाव से पहले डबल गेम खेला है। अजित गुट की पार्टी एनसीपी नवाब को टिकट देने को राजी थी, लेकिन भाजपा ने एतराज जताया। इसको लेकर दोनों पार्टियों में काफी समय तकरार भी रही। हालांकि, इसके बाद नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को एनसीपी से टिकट दिला दिया।
सना अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं।
आज कर सकते हैं नामांकन
नवाब मलिक आज नामांकन के अंतिम दिन खुद नामांकन कर सकते हैं। नवाब मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अब देखना ये है कि नवाब मलिक को कोई पार्टी टिकट देती है या वो निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं।