Maharashtra Election Result 2024: चाचा पर भतीजा भारी, अजित के आगे शरद पवार की NCP ने टेके घुटने
Maharashtra Election Result 2024 रुझानों में महायुति को 288 में से 220 सीटें मिलती दिख रही है। इस बीच चुनावी अखाड़े में चाचा शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने पटकनी दे दी है। अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एनसीपी (शरद पवार) केवल 11 सीटों पर आगे है। अजित पवार खुद अपनी बारामती सीट से 11 हजार वोटों से आगे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रुझानों में भाजपा गठबंधन को भारी बहुमत मिलता दिख रह है। रुझानों में महायुति को 288 में से 220 सीटें मिलती दिख रही है। इस बीच चुनावी अखाड़े में चाचा शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने पटकनी दे दी है।
दरअसल, अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एनसीपी (शरद पवार) केवल 11 सीटों पर आगे है। अजित पवार खुद अपनी बारामती सीट से 11 हजार वोटों से आगे हैं।
महायुति 220 सीटों पर आगे
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 220 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 55 सीटों के साथ पीछे चल रहा है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, शुरुआती नतीजों के अनुसार, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 53 सीटों पर आगे चल रही है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 33 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा के पास सबसे अधिक 100 सीटें हैं, जबकि महायुति गठबंधन की पार्टी राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी (आरवाईएसडब्ल्यूपी) के पास एक सीट है।शरद पवार की पार्टी को केवल 11 सीटें
इस बीच, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार 11 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और यूबीटी सेना 18 सीटों पर आगे चल रही है। अघाड़ी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे है।