Move to Jagran APP

Maharashtra: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से लड़ेंगे चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मनसे ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार के एक और सदस्य का पदार्पण होने जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट से मनसे के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 22 Oct 2024 11:12 PM (IST)
Hero Image
मनसे ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की (File Photo)
राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मनसे ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई के माहिम से चुनाव लड़ेंगे। मनसे प्रवक्ता और पूर्व पार्षद संदीप देशपांडे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे।

रिमोट कंट्रोल से सरकार

छह दशक से महाराष्ट्र की राजनीति पर अपना प्रभाव रखने वाला ठाकरे परिवार पांच वर्ष पहले तक स्वयं चुनावी राजनीति से दूर ही रहता आया है। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की शिवसेना का 1995 में मुख्यमंत्री बना, लेकिन उन्होंने स्वयं कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा। वह खुलकर कहते थे कि हम रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाते हैं। उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने भी आज तक स्वयं कोई चुनाव नहीं लड़ा।

विधान परिषद की सदस्यता

वह 2019 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता ली। हां, उन्होंने अपने पुत्र आदित्य ठाकरे को जरूर 2019 का विधानसभा चुनाव मुंबई की वरली सीट से लड़वाया। आदित्य ठाकरे वह चुनाव जीते और उद्धव सरकार में कैबिनेट रैंक के मंत्री भी बने।

अमित ठाकरे को क्यों उतारा मैदान में

अब ठाकरे परिवार के एक और प्रभावशाली सदस्य राज ठाकरे भी अपने पुत्र अमित ठाकरे को विधानसभा चुनाव लड़वाकर राजनीति में उतारने जा रहे हैं। उन्होंने अपने पुत्र अमित ठाकरे को मुंबई के माहिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाने की घोषणा कर दी है।

  • चर्चा है कि दो दिन पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक गुप्त मुलाकात किसी पांच सितारा होटल में देर रात हुई थी।
  • इस मुलाकात में कुछ सीटें राज ठाकरे की मनसे को देने पर सहमति बनी है। इनमें माहिम की भी एक सीट शामिल है, जहां से आज अमित ठाकरे को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है।

आदित्य को मौन समर्थन

2019 के विधानसभा चुनाव में जब उद्धव ठाकरे ने अपने पुत्र उद्धव ठाकरे को वरली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार घोषित किया था, तो मनसे ने वहां से कोई उम्मीदवार न उतारकर आदित्य को मौन समर्थन दिया था। अब देखना है कि क्या ऐसा ही समर्थन उद्धव भी अपने भतीजे अमित ठाकरे को देते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीट बंटवारे में पवार के 'रेफरी' बनने के बाद कम हुई कांग्रेस-शिवसेना उद्धव गुट की तल्खी