महाराष्ट्र सरकार ने पाकिस्तान के सिंध से आए 23 प्रवासियों को दी नागरिकता
केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद जिन लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है उनमें से अधिकांश सिंधी और पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Wed, 11 Sep 2019 01:16 AM (IST)
मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र सरकार ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 23 प्रवासियों को नागरिकता दे दी गई। इन लोगों को मंगलवार को प्रमाणपत्र दिए गए। ये लोग कई साल पहले लंबी अवधि के वीजा पर भारत आए थे।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसारकर ने बताया कि ये सभी लोग पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में पैदा हुए थे और बंटवारा होने के बाद भारत आ गए थे। ये सभी लोग लंबी अवधि के वीजा पर जलगांव में रह रहे थे।
जिन लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है, उनमें से अधिकांश सिंधी और पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद इन सभी को नागरिकता प्रमाणपत्र दे दिए गए। इस तरह से नागरिकता देने का यह चौथा चरण है।