Move to Jagran APP

महाराष्ट्र सरकार ने पाकिस्तान के सिंध से आए 23 प्रवासियों को दी नागरिकता

केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद जिन लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है उनमें से अधिकांश सिंधी और पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Wed, 11 Sep 2019 01:16 AM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र सरकार ने पाकिस्तान के सिंध से आए 23 प्रवासियों को दी नागरिकता
मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र सरकार ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 23 प्रवासियों को नागरिकता दे दी गई। इन लोगों को मंगलवार को प्रमाणपत्र दिए गए। ये लोग कई साल पहले लंबी अवधि के वीजा पर भारत आए थे। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसारकर ने बताया कि ये सभी लोग पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में पैदा हुए थे और बंटवारा होने के बाद भारत आ गए थे। ये सभी लोग लंबी अवधि के वीजा पर जलगांव में रह रहे थे।

जिन लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है, उनमें से अधिकांश सिंधी और पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद इन सभी को नागरिकता प्रमाणपत्र दे दिए गए। इस तरह से नागरिकता देने का यह चौथा चरण है।