महाराष्ट्र सरकार ने 2019 के कैलेंडर से शिवाजी, साहू, फुले, आंबेडकर को हटाया
महाराष्ट्र सरकार ने वार्षिक कैलेंडर में कद्दावर हस्तियों के नाम भूली इस चूक के लिए सरकार पर राकांपा नेता ने साधा निशाना।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Sat, 05 Jan 2019 07:54 PM (IST)
मुंबई, आइएएनएस। महाराष्ट्र सरकार ने एक शर्मनाक चूक की है। सरकार ने 2019 के कैलेंडर से छत्रपति शिवाजी महाराज, लोकतांत्रिक सुधारवादी राजर्षि साहू महाराज, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और बीआर आंबेडकर की जयंती आदि का उल्लेख हटा लिया है। सभी मंत्रालयों के विभागों, सरकारी कार्यालयों और राज्य भर के सभी संगठनों के बीच कैलेंडर बांटे गए हैं।
भले ही लाखों लोग पुण्यतिथि मनाते हैं, लेकिन कैलेंडर में फुले के निधन की तारीख 28 नवंबर और आंबेडकर के निधन की तारीख छह दिसंबर सहित अन्य से संबंधित प्रमुख तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। हां इसमें विश्व एड्स दिवस एक दिसंबर, विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसंबर एवं अन्य का उल्लेख जरूर किया गया है।फुले और भारत रत्न आंबेडकर की तारीख हटाने पर विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल ने सरकार पर गंभीर चूक करने के लिए हमला बोला है। यह जानकारी भी मांगी है कि इसके लिए किसे जिम्मेवार माना जाए।
पाटिल ने कहा, 'भाजपा-शिवसेना सरकार ने अपना राजनीतिक हित साधने के लिए इन सभी कद्दावर हस्तियों के नाम का इस्तेमाल किया है, लेकिन वार्षिक कैलेंडर में उनका नाम भूल गई है।' राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने भी इस चूक के लिए सरकार पर निशाना साधा है।