एक उम्मीदवार ऐसा भी... पहले हारे फिर जीते, वोटों की दोबारा गिनती हुई तो 48 वोट से विजयी हुआ ये नेता
महाराष्ट्र के उत्तर-पश्चिमी सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) की लड़ाई शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता रविंद्र वायकर (Ravindra Waikar) से थी। 26 राउंड की काउटिंग के बाद जब अमोल कीर्तिकर 1 वोट से आगे चल रहे थे तब रविंद्र वायकर ने रि-काउंटिंग की अपली की। रि-काउंटिंग हुई और इनवैलिड पोस्टल वोट के वेरिफिकेशन के बाद रविंद्र वायकर ने अमोल कीर्तिकर को हरा दिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra LokSabha election Result 2024। महाराष्ट्र के नॉर्थवेस्ट लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। मुकाबला इतना दिलचस्प था कि काउटिंग के दौरान दो उम्मीदवारों के बीच फासला सिर्फ एक वोट का था। इस लोकसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) की लड़ाई शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता रविंद्र वायकर (Ravindra Waikar) से थी।
जब 1 वोट से आगे चल रहे थे अमोल कीर्तिकर
26 राउंड की काउटिंग के बाद जब अमोल कीर्तिकर 1 वोट से आगे चल रहे थे तब रविंद्र वायकर ने रि-काउंटिंग की अपली की। रि-काउंटिंग हुई और इनवैलिड पोस्टल वोट के वेरिफिकेशन के बाद रविंद्र वायकर ने अमोल कीर्तिकर को 48 वोट से हरा दिया। 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का यह सबसे छोटा मार्जिन है।
रीकाउंटिंग से बदला रिजल्ट
बता दें कि जब अमोल कीर्तिकर को 681 वोटों के मार्जिन से विजेता घोषित किया गया तो रविंद्र वायकर ने दोबारा वोट गिनने की मांग की। रि-काउंटिंग में रविंद्र वायकर 75 वोटों से आगे हो गए। इसके बाद अमोल कीर्तिकर ने फिर आपत्ति जताई और डाक मतों की गिनती की गई। गिनती में अमोल कीर्तिकर रो 1500 वोट मिले और रविंद्र वायकर को 1549 वोट मिले।महाराष्ट्र में किसे मिली कितनी सीटें
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में भाजपा के खाते में सिर्फ 9 सीटें मिली। एनसीपी शरद पवार गुट ने 8 सीटें जीती। कांग्रेस को 13 सीटें मिली। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 7 सीटें मिली। एनसीपी (अजीत पवार) गुट को एक सीटें मिली। शिवसेना (उद्धव गुट) ने 9 सीटें जीती।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पाला बदलेंगे या नहीं? पार्टी नेताओं ने कर दिया साफ