Maharashtra Politics: ' चुनाव में दौड़ा-दौड़ाकर नहीं मारना है', संजय राउत ने शेख हसीना का जिक्र कर किस पर साधा निशाना?
Maharashtra Politics राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी दल की सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सीट शेयरिंग की बातें पूरी हो चुकी है। महाविकास अघाड़ी दल में सीट शेयरिंग को लेकर कोई तनाव नहीं है। हम चाहते हैं कि हर सीट पर ऐसा उम्मीदवार खड़ा हो चाहे वो किसी भी पार्टी से हो जो चुनाव जीत सके। यही हमारा फॉर्मूला है।
एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनीतिक दलों ने सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। महाविकास अघाड़ी दल में मौजूद दलों के बीच भी सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही है। हालांकि, इस बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लग सकी है कि शिवसेना (यूबीटी) कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
सीट शेयरिंग को लेकर कोई तनाव नहीं: संजय राउत
शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सीट शेयरिंग की बातें पूरी हो चुकी है। महाविकास अघाड़ी दल में सीट शेयरिंग को लेकर कोई तनाव नहीं है। हम चाहते हैं कि हर सीट पर ऐसा उम्मीदवार खड़ा हो, चाहे वो किसी भी पार्टी से हो, जो चुनाव जीत सके। यही हमारा फॉर्मूला है।
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "The seat-sharing talks have been completed...There is no difference of opinion between the parties over seat sharing...We have to remove the unconstitutional, illegal Maharashtra government from power in a democratic… pic.twitter.com/0dRsH8FHAP
— ANI (@ANI) August 9, 2024
हम लोकतांत्रिक ढंग से उन्हें सत्ता से बाहर निकालेंगे: संजय राउत
उन्होंने आगे महायुति गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, जिस सरकार ने महाराष्ट्र को लूटा है। उसे सत्ता से बाहर निकालना है। हमें उन्हें शेख हसीना की तरह नहीं निकालना है। दौड़ा-दौड़ाकर नहीं मारना है।संजय राउत ने आगे कहा कि हमें लोकतांत्रिक तरीके से उन्हें बाहर निकलना है। लोग तो चाहते हैं कि शेख हसीना की तरह उनको (शिंदे सरकार) को बाहर निकालें, लेकिन हम डेमोक्रेटिक तरीके से उन्हें सत्ता से बाहर निकालेंगे।यह भी पढ़ें: Maharashtra: दिव्यांगों ने की शिकायत तो विधायक ने जड़ दिया अधिकारी को थप्पड़, जानें पूरा मामला