Move to Jagran APP

Maharashtra politics: राकांपा प्रमुख शरद पवार बोले- महाविकास आघाड़ी को मिलकर लड़ना चाहिए 2024 का विधानसभा चुनाव

Maha Assembly elections राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने रविवार को साल 2024 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी बात कही। उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव MVA में शामिल दलों को साथ मिलकर लड़ना चाहिए।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 11:05 PM (IST)
Hero Image
Maha Assembly elections: शरद पवार ने साल 2024 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी बात कही।
औरंगाबाद, एजेंसी। राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi, MVA) में शामिल दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए। लेकिन इस पर निर्णय सहयोगी दलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही लिया जाएगा। वह औरंगाबाद में मीडिया से बात कर रहे थे।

एजेंडे में नहीं था औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलना

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार द्वारा औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा महाविकास आघाड़ी के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। उन्हें इसका पता बाद में चला। मंत्रिमंडल की बैठक में हमारी पार्टी के लोगों ने अपनी राय व्यक्त की थी, लेकिन यह उद्धव ठाकरे का स्वयं का निर्णय था। इस पर उनकी कोई राय नहीं ली गई थी। पवार ने कहा कि यदि औरंगाबाद की भलाई के लिए कोई भी निर्णय लिया जाएगा तो लोग खुशी का अनुभव करेंगे।

देखते हैं सरकार किस तरह के निर्णय लेती है

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि वे बगावत करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाए हैं।  कभी वे हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं, तो कभी फंड के बारे में। राज्य में नई सरकार कितने समय तक रहेगी, पर सीधे टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए कहा कि देखते है कि यह सरकार किस तरह के निर्णय लेती है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के चलते उनका कार्य प्रभावित हुआ। 

मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

गोवा में कुछ कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने के कयासों पर पवार ने कहा कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जो हुआ उसको कोई कैसे भूल सकता है। अयोग्‍यता के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस मसले पर पवार ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सर्वोच्‍च अदालत ही अब फैसला करेगी कि शिवसेना किसकी है। उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की खबरों पर पवार ने कहा कि मैं नहीं मानता कि उद्धव ठाकरे भाजपा के पास जाएंगे।