Maharashtra Politics: 'जब हम साथ बैठेंगे तो फैसला हो जाएगा...', विधानसभा चुनाव पर शरद पवार के बयान पर कांग्रेस का आया रिएक्शन
Congress on Sharad Pawar महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर शरद पवार ने एक बयान पर विपक्षी खेमे से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। दरअसल शरद पवार ने अपनी पार्टी बैठक में कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर लड़ने का समझौता किया था लेकिन इस बार वो विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं करेंगे। अब इस पर कांग्रेस का बयान आया है।
कांग्रेस का आया रिएक्शन
राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर एनसीपी-एससीपी के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Congress on Sharad Pawar) का बयान सामने आया। कांग्रेस नेता ने कहा,नेताओं को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे भाषण देने होते हैं, अगर शरद पवार ने ऐसा बयान दिया है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है...जब हम एक साथ बैठक करेंगे, तो सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। हम महा विकास अघाड़ी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
शरद पवार ने क्या कहा था
#WATCH | On NCP-SCP statement over assembly polls in the state, Maharashtra Congress President Nana Patole says, "Leaders have to give such speeches to their party workers, if (Sharad) Pawar has made such a statement, there is nothing wrong in that...when we will have a meeting… pic.twitter.com/lM2q4zbkxM
— ANI (@ANI) June 22, 2024