Maharashtra: महाराष्ट्र के सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने की शरद पवार से बात, जताया समर्थन
Maharastra Politics Crisis Live News Updates: अजित पवार अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है।
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है।
अजित के साथ नौ मंत्रियों ने शिंदे सरकार में शपथ ली है। इन मंत्रियों में छगन भुजबल के साथ कई अन्य बड़े नेता भी हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल रहे।
Maharastra Politics Crisis Live News Updates, NCP Ajit Pawar
खरगे और राहुल गांधी ने शरद पवार को जताया समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार और आठ अन्य नेताओं के बगावत कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के नेता राहुल गांधी ने शरद पवार से रविवार को बात की और उन्हें समर्थन का भरोसा जताया।
सुप्रिया सुले ने की पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अजित पवार और 9 विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
एनसीपी कार्यकर्ता ने विधायकों की तस्वीरों पर छिड़का काला रंग
जो एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में 2 जून (रविवार) को शामिल हुए हैं। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उन विधायकों की तस्वीरों पर काला रंग छिड़का।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: NCP workers spraying black paint on photos of those MLAs who joined the Eknath Shinde-led cabinet along with NCP leader Ajit Pawar.
— ANI (@ANI) July 2, 2023
(Visuals from NCP Office) pic.twitter.com/raq0bp2N6a
जनता आने वाले चुनावों में कड़ा जवाब देने जा रही है : सचिन सावंत
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा, हम सवाल पूछना चाहते हैं कि पीएम मोदी ने 5 दिन पहले कहा था कि एनसीपी भ्रष्ट है और उन्होंने घोटाला किया है 70 हजार करोड़ रुपये और आज वे उनके साथ बैठे हैं?...सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पीएम मोदी को भ्रष्टाचार से नफरत नहीं है...लेकिन जनता यह देख रही है और जनता आने वाले चुनावों में कड़ा जवाब देने जा रही है।"
कांग्रेस नेता सचिन सावंत बोले- ये तो होना ही था
एनसीपी नेता अजित पवार के दूसरे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा, "ये तो होना ही था। जिस तरह से कर्नाटक चुनाव में नतीजे आए...बीजेपी का जनाधार दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये सरकार थी बनी, लोग इसे स्वीकार नहीं करना चाहते थे और इसीलिए बीजेपी लगातार पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
डॉ. जितेंद्र अवहाद बोले- "अभी दिन शुरू हुआ है
विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किए जाने पर एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र अवहाद ने कहा, "अभी दिन शुरू हुआ है, हम इसके बारे में सोचेंगे और जो भी होगा हम उसके अनुसार निर्णय लेंगे। "
भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है : डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने अजित पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि इसका महाराष्ट्र की राजनीति और देश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं : एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं है, जैसे 2019 में सत्ता की लालच में लोगों की जनमत को ठुकराया और बाला साहेब ठाकरे के विचार को तोड़ मरोड़ दिया और कुर्सी पर बैठ गए। ऐसी सत्ता की लालच हमें नहीं है। हमारा एजेंडा है कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय मिले।
#WATCH हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं है, जैसे 2019 में सत्ता की लालच में लोगों की जनमत को ठुकराया और बाला साहेब ठाकरे के विचार को तोड़ मरोड़ दिया और कुर्सी पर बैठ गए। ऐसी सत्ता की लालच हमें नहीं है। हमारा एजेंडा है कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय मिले: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ… pic.twitter.com/KDNTPMhPw6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
CM शिंदे बोले- ये डबल इंजन सरकार अब बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई नई सरकार नहीं है, पीएम मोदी के नेतृत्व में शिवसेना और बीजेपी की सरकार काम कर रही थी। विकास कार्य चल रहे थे और विकास कार्यों में विश्वास रखने वाले अजित पवार ने समर्थन दिया और सरकार में शामिल हुए। मैं उनका और उनके विधायकों का तहे दिल से स्वागत करता हूं।
सीएम ने आगे कहा कि उनके पास बहुत सारे सांसद और विधायक हैं, जो निश्चित रूप से महाराष्ट्र के विकास में मदद करेंगे। ये डबल इंजन सरकार अब बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी।
पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए थे वो गलत थे : शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सिंचाई घोटाले में शामिल हैं। आज ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए थे वो गलत थे। पवार ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यह कार्रवाई जांच एजेंसियों का उपयोग करके की गई है क्योंकि हमारे 6-7 नेताओं के खिलाफ मामले हैं।
शरद पवार ने खुद को बताया NCP का विश्वसनीय चेहरा
जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पूछा गया कि पार्टी का विश्वसनीय चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने अपना हाथ उठाया और कहा "शरद पवार"
NCP समर्थकों ने NDA में शामिल हुए नेताओं के पोस्टरों पर पोती काली स्याही
एनसीपी समर्थकों ने एनडीए सरकार में शामिल हुए पार्टी नेताओं के पोस्टरों पर काली स्याही पोती और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
#WATCH | Mumbai: NCP supporters smear black ink on the posters of party leaders who joined the NDA government today. pic.twitter.com/JOW74kSCVj
— ANI (@ANI) July 2, 2023
यह एक बहुत अच्छा विकास : बीएस येदियुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने एनसीपी नेता अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर कहा, "यह एक बहुत अच्छा विकास है, मैं महाराष्ट्र में उस विकास का स्वागत करता हूं...मैं इस फैसले और लोगों से खुश हूं।महाराष्ट्र के लोग भी खुश हैं..."
#WATCH | Delhi: Former Karnataka CM & BJP leader BS Yediyurappa on NCP leader Ajit Pawar to take oath as deputy CM, says, "This is a very good development, I welcome that development in Maharashtra...I am happy about the decision and the people of Maharashtra are also happy..." pic.twitter.com/fnot5hDvHl
— ANI (@ANI) July 2, 2023
6 जुलाई को बुलाई थी बैठक : शरद पवार
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे। ऐसा कुछ हो पाता उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है।
शरद पवार बोले- यह कोई नई बात नहीं
शरद पवार ने कहा कि 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए। अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा कि आज जो हुआ वह कोई नई बात नहीं है।
हमारी मुख्य ताकत आम लोग हैं : NCP प्रमुख
NCP प्रमुख बोले कि विपक्ष के नेता के बारे में फैसला करना स्पीकर का अधिकार है। अगले दो-तीन दिनों में स्थिति का आकलन करने के लिए हम कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के साथ बैठेंगे। शरद पवार ने कहा कि हमारी मुख्य ताकत आम लोग हैं, उन्होंने हमें चुना है।
ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया : शरद पवार
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। मुझे बहुत से लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं। पवार ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है। कल, मैं वाईबी चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा।
शरद पवार बोले- एनसीपी नेताओं का सरकार में शामिल होना दिखाता है कि सभी आरोप मुक्त हुए
शरद पवार ने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनका महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।
शरद पवार बोले- फिर पार्टी को खड़ा करूंगा
NCP से अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने कहा कि मैं फिर पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ यह पहले भी हो चुका है, लेकिन मैं इससे डरता नहीं और न ही मुझे इससे फर्क पड़ता है।
एनसीपी में टूट पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
महाराष्ट्र में NCP नेता अजित पवार महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समय-समय पर प्रयोग करती रहती है और इसके लिए प्रयोगशाला बनाई गई हैं। पहले मध्य प्रदेश था फिर महाराष्ट्र और यह पूरा देश देख रहा है।
छगन भुजबल बोले, किसी दबाव में नहीं आए एनडीए के साथ
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्ष कह रहा है कि हम यहां इसलिए है क्योंकि हमारे खिलाफ ईडी के केस हैं और हम दबाव में हैं। मंत्री ने कहा कि हममें से ज्यादातर विधायकों पर कोई मामला नहीं है या जांच चल रही है। इसलिए ऐसा आरोप सही नहीं है।
शरद पवार से फोन पर बात कीः अजित
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हमारे पास सारे नंबर हैं, सारे विधायक मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी वरिष्ठ नेताओं को भी सूचित किया है और शरद पवार से भी फोन पर बात की है।
मेरे साथ एनसीपी के सभी विधायकः अजित पवार
एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि ये अफवाह है कि हमने पार्टी तोड़ी है। हम महाराष्ट्र की सरकार में तीसरी पार्टी के तौर पर जुड़े हैं। मेरे साथ एनसीपी के सभी विधायक हैं।
अजित पवार बोले- जो नगालैंड में हो सकता वो महाराष्ट्र में क्यों नहीं
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शपथ लेने के बाद कहा कि अगर हम नगालैंड में भाजपा के साथ जा सकते हैं तो यहां भी भाजपा के साथ क्यों नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए सब कुछ करेंगे।
संजय राउत बोले, हमें पहले से पता था कि यह होगा
NCP नेता अजित पवार के महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर संजय राउत ने कहा कि यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था। इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है। एकनाथ शिंदे के उपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी, वो जल्द ही गिरने वाली है। राउत ने कहा कि अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा।
2019 में भी अजित ने की थी बगावत
बता दें कि अजित पवार महाराष्ट्र के 2019 के विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी से बगावत कर चुके हैं। 24 अक्टूबर को आए चुनावी नतीजे के बाद 23 नवंबर की सुबह अजित ने भाजपा से हाथ मिलाते हुए डिप्टी सीएम की शपथ लेते हुए सीएम फडणवीस के साथ सरकार बना ली थी। हालांकि, तीन दिन में ही शरद पवार के समझाने के बाद अजित ने समर्थन वापिस ले लिया और सरकार गिर गई।
अजित पवार बोले- महाराष्ट्र के विकास के लिए हम पीएम मोदी और एनडीए के साथ आए
अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए ही हम पीएम मोदी और एनडीए के साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि देश के साथ हमारी प्राथमिकता महाराष्ट्र की तरक्की है।
कुछ भी कहो, मोदी के विकास मॉडल को कोई नहीं अंदेखा कर सकताः छगन भुजबल
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। भुजबल ने कहा कि हमने कई बार मोदी की बुराई की है, लेकिन पीएम ने जिस तरह से देश का विकास किया, उसे मानना पड़ेगा।
अजित पवार की शरद पवार को चुनौती
अजित पवार ने एनसीपी से बगावत के बाद अब पार्टी प्रमुख शरद पवार को खुली चुनौती दी है। अजित ने कहा कि हम अब पार्टी के चिह्न के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
अजित पवार ने अपना ट्विटर बायो बदला, डिप्टी सीएम लिखा
महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपना ट्विटर बायो भी बदल दिया है। अजित पवार समेत कई एनसीपी नेताओं ने आज महाराष्ट्र में एनडीए सरकार को समर्थन दिया है।
अजित पवार को 40 विधायकों और 6 NCP एमएलसी का समर्थन
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 40 एनसीपी विधायकों और 6 एनसीपी एमएलसी का समर्थन मिला हुआ है।
NCP नेताओं की नाराजगी की वजह आई सामने
NCP नेता अजित पवार की बगावत के बाद कई बड़ी खबरे सामने आई है। एएनआई के सूत्रों के अनुसार, अजित के साथ शिंदे सरकार में शामिल हुए विधायक पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के "एकतरफा" फैसले से नाराज थे।
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का दावा- एनसीपी के सभी नेता एनडीए सरकार के साथ
महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया है कि एनसीपी के सभी विधायकों ने महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है।
लोकसभा चुनाव में अब विपक्ष को कुछ नहीं मिलेगाः सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। सीएम ने कहा कि विपक्ष को लोकसभा चुनाव में 5 सीटें मिली थीं, इस बार वे इन सीटों को भी हासिल नहीं कर पाएंगे।
डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बनीः एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि अब महाराष्ट्र में 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं।
अजित पवार के पुणे दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुणे दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
NCP के 9 विधायक बने मंत्री
NCP के कुल नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन विधायकों में अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल शामिल हैं।
छगन भुजबल भी बने मंत्री
एनसीपी के 9 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, अजित पवार को 30 विधायकों का समर्थन
अजित पवार को 30 विधायकों का समर्थन हासिल है। अजित पवार समेत एनसीपी के 9 विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार के पास अब तक 30 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र है।
NCP में बड़ी टूट, अजित पवार ने 30 विधायकों के साथ की बगावत
NCP से अजित पवार ने बगावत कर दी है। अजित ने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है।