Move to Jagran APP

शरद पवार और अजित के बीच क्या हुई बात? प्रफुल्ल पटेल ने NDA की बैठक में शामिल होने पर भी तोड़ी चुप्पी

Maharashtra Politics अजित पवार प्रफुल्ल पटेल और अन्य बागी नेता आज शरद पवार से मिले हैं। प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि अजित पवार के नेतृत्व में शरद पवार से मुलाकात में क्या बात हुई। उन्होंने कहा कि हमने पवार साहब से फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 17 Jul 2023 04:17 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra Politics अजित गुट की शरद पवार से मुलाकात
मुंबई, एजेंसी। Maharashtra Politics अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और अन्य बागी नेताओं ने आज वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार से मुलाकात को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है।

शरद पवार से क्यों मिला अजित गुट

प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि अजित पवार के नेतृत्व में शरद पवार से मुलाकात में क्या बात हुई। उन्होंने कहा कि हमने पवार साहब से फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा। प्रफुल्ल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शरद जी के दिमाग में क्या है।

NDA की बैठक में शामिल होगा अजित पवार गुट

प्रफुल्ल पटेल ने आगे बताया कि वह और अजित पवार कल दिल्ली में एनडीए की बैठक में मौजूद रहेंगे। एनसीपी के अजित पवार गुट के अन्य नेता भी वहां मौजूद रहेंगे।