Maharashtra Politics: किरीट सोमैया के उद्धव ठाकरे को माफिया कहने पर भड़के शिंदे गुट के विधायक, क्या फिर एक होंगे शिवसैनिक!
Deepak Kesarkar hit Kirit Somaiya भाजपा नेता किरीट सोमैया के उद्धव को माफिया कहने पर शिंदे गुट के विधायकों ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि वे उद्धव से अलग जरूर हुए हैं लेकिन उनका अभी भी समान करते हैं।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 08:52 AM (IST)
मुंबई, एजेंसी। भाजपा और शिंदे गुट में अभी से मतभेद दिखने लगे हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा उद्धव ठाकरे को माफिया कहने पर शिंदे गुट ने एतराज जताया है। किरीट के उद्धव पर हमले के बाद शिंदे गुट के विधायक और प्रवक्ता दीपक केसरकर और बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ ने भाजपा को चेताया है कि वे ठाकरे को निशाना न बनाएं। शिंदे गुट के नेताओं के उद्धव के बचाव में आने के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है कि क्या दोनों गुट दौबारा साथ आएंगे। बता दें कि भाजपा नेता ने कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कुछ न करने के लिए एमवीए सरकार को 'माफिया राज' और उद्धव को 'माफिया सीएम' बताया था।
ठाकरे पर निजी हमले न हों..उद्धव ठाकरे पर हमला करने के चलते शिवसेना के कई नेताओं ने सोमैया पर पलटवार किया है। इनमें उद्धव और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट दोनों के विधायक शामिल हैं। शिंदे गुट के विधायक और प्रवक्ता दीपक केसरकर और अन्य ने किरीट के बयान पर निराशा जताते हुए भाजपा से ठाकरे पर निजी हमलों से बचने को कहा है।
सोमैया ने किया था यह ट्वीट
बता दें कि सोमैया ने कहा था कि महाराष्ट्र में माफिया सरकार समाप्त हो गई है। यह महाराष्ट्र के कई लोगों की भावना थी और मैंने इसे केवल व्यक्त किया है। सोमैया ने गुरुवार को ट्वीट किया था, "आज मंत्रालय में 'रिक्शावाला' सीएम एकनाथ सिंदे के साथ नीलसोमैया से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं और माफिया सीएम को बदलने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।"
गायकवाड़ ने दी कड़ी चेतावनी
दूसरी और किरीट सोमैया के धुरविरोधी रहे संजय गायकवाड़ ने भी उनकी टिप्पणी पर कड़ा एजराज जताया है। उन्होंने कहा कि सोमैया को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम शिवसेना के साथ नहीं है और वे अब ठाकरे परिवार के खिलाफ कुछ भी बोल सकते हैं। गायकवाड़ ने कहा कि हम अब भी शिवसैनिक हैं और बालासाहिब ठाकरे परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे से अलग हुए हैं लेकिन उनका समान करते हैं।